राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: बानसूर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, एक पक्ष ने थाने के आगे किया प्रदर्शन - राजस्थान

अलवर के बानसूर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हाथापाई हो गई. इस झगड़े में एक पक्ष की दो महिलाएं घायल हो गई. वहीं एक ने पुलिस के खिलाफ थाने के बाहर घायल महिलाओं के साथ प्रदर्शन किया और पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस दूसरे पक्ष का साथ दे रही है. इसकी सूचना पर सीईओ बहरोड़ रामजीलाल थाने पर पहुंचे. जिन्होंने समझाइश कर घायल महिलाओं को उपाचर के लिए बानसूर सीएचसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां से महिलाओं को कोटपूतली रेफर कर दिया है.

बानसूर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट

By

Published : Jul 12, 2019, 10:27 PM IST

बानसूर (अलवर). जिले के बानसूर में पुलिस थाने के समीप ढाणी मिंडावाली में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया. झगड़े की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची. जहां एक पक्ष ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस दूसरे पक्ष का साथ दे रही हैं. एक पक्ष का ये भी आरोप है कि पुलिस ने हमारी महिलाओं के साथ मारपीट की है. जिसमें महिला कांस्टेबल के नहीं होने पर पुलिस जवानों ने महिलाओं के साथ मारपीट की है तो वहीं पुलिस ने बताया गया की पुलिस के जवानों के साथ भी हाथापाई की है, हमने बचाव किया है और थाने से पुलिस जाप्ता मंगवाया गया. उनके साथ भी हाथापाई हुई है.

बानसूर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट

वहीं घायल पक्ष के लोग ने थाने के आगे घायल महिलाओं के साथ विरोध प्रदर्शन किया. इसकी सूचना पर सीईओ बहरोड़ रामजीलाल थाने पर पहुंचे. घायल महिलाओं के पक्ष के लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस दूसरे पक्ष के साथ मिलकर हमें डरा धमका रही है. साथ ही महिलाओं के साथ मारपीट की है. सीईओ रामजी लाल की समझाइश के बाद घायल महिलाओं को पुलिस गाड़ी से बानसूर सीएचसी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भेजा.

वहीं दोनों महिलाओं की हालत गंभीर होने पर कोटपूतली के लिए रेफर किया गया. सीईओ बहरोड़ ने बताया कि अगर पुलिस द्वारा महिलाओं की पिटाई की गई है तो हम इसकी जांच कराएंगे और दोषी पाए जाने पर अवश्य कार्रवाई की जाएगी. वहीं इस घटना को लेकर दोनों पक्षों के पांच व्यक्तियों को पुलिस ने शांति भंग के आरोप में लिया हिरासत में लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक दोनों पक्षों की ओर से पुलिस में मामला दर्ज नहीं हो पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details