राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

REET 2021 : 600 अभ्यर्थियों के लिए अलवर में बने दो परीक्षा केंद्र, 10 अक्टूबर को प्रवेश पत्र होगा अपलोड - रीट परीक्षा 2021

अलवर में जिन परीक्षा केंद्रों पर लेट से प्रश्न पत्र पहुंचे थे, उन परीक्षा केंद्रों पर 16 अक्टूबर को फिर से परीक्षा आयोजित होगी.

Alwar news, REET 2021
रीट के लिए अलवर में बने दो परीक्षा केंद्र

By

Published : Oct 8, 2021, 8:16 PM IST

Updated : Oct 8, 2021, 8:31 PM IST

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से अलवर जिले के कमला देवी महाविद्यालय, ढिकवार मांडन- नीमराना परीक्षा केंद्र के 600 परीक्षार्थियों की फिर से रीट परीक्षा 16 अक्टूबर को आयोजित होगी. परीक्षा के लिए अलवर शहर में दो परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं.

राजस्थान बोर्ड के अध्यक्ष और रीट के मुख्य समन्वयक डीपी जारोली ने बताया कि अब यह परीक्षा अलवर शहर के राजकीय बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एसएम, मोती डूंगरी और राजकीय यशवंत सीनियर सेकेंडरी, घोड़ा फेर चौराहे के पास अलवर में आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा प्रथम पारी में सुबह 10 से 12:30 बजे के सत्र में आयोजित होगी. इस परीक्षा के लिए नए प्रवेश पत्र रीट की वेबसाइट पर 10 अक्टूबर को अपलोड किए जाएंगे. पुराने प्रवेश पत्र से परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें.जारोली का काम जीरो, REET पेपर लीक के तार सत्ता से जुड़े, बत्तीलाल कांग्रेस कार्यकर्ता : वासुदेव देवनानी

26 सितंबर को रीट परीक्षा 2021 का आयोजन हुआ था. अलवर के कमला देवी महाविद्यालय, ढिकवार मांडन-नीमराना परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र देरी से पहुंचने के कारण परीक्षार्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार किया था. परीक्षा केंद्र पर 600 अभ्यार्थी प्रविष्ट नहीं हुए थे. अभ्यर्थियों के भविष्य को देखते हुए बोर्ड ने परीक्षा करवाने का निर्णय लिया था. बोर्ड ने परीक्षा की तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. अलवर शहर में दो परीक्षा केंद्र बोर्ड ने निर्धारित कर दिए हैं. वहीं दोनों परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के इंतजाम के लिए स्थानीय प्रशासन से बोर्ड लगातार संपर्क में है.

Last Updated : Oct 8, 2021, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details