राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर : कर्जदारों से परेशान युवक ने जहर खाकर की आत्महत्या, 10 हजार पर 200 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से करते थे वसूली - अलवर की खबर

किशनगढ़बास में एक युवक के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. कर्जदारों से परेशान होकर युवक ने आत्महत्या कर ली. दरअसल, कर्जदार मृतक से 10 हजार रुपए पर 200 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से ब्याज वसूल करते थे, जिसके कारण उसकी आर्थिक स्थिति कमजोर होती चली गई और मानसिक संतुलन भी बिगड़ने लगा.

suicide, अलवर की खबर, alwar news, युवक ने की आत्महत्या
युवक ने की आत्महत्या

By

Published : Dec 6, 2019, 8:08 PM IST

किशनगढ़बास (अलवर).जिले के किशनगढ़बास कस्बे में कर्जदारों से परेशान युवक के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक की पत्नी राखी सिंधी ने इस मामले में केस दर्ज कराया है.

युवक ने की आत्महत्या

बता दें कि हेमंत दास नामक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. वहीं उसकी पत्नी ने रिपोर्ट दर्ज करवाया है कि उसका पति हेमंत दास ठेली लगाता था. गुरुवार की सुबह उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या का कारण कुछ लोगों से रुपए उधार लेकर परेशान करना है. कर्जदार उससे 10 हजार रुपए पर 200 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से ब्याज वसूल करते थे, जिसके कारण उसकी आर्थिक स्थिति कमजोर होती चली गई और मानसिक संतुलन भी बिगड़ने लगा.

पढ़ें:अजमेर: मौसम में हुए बदलाव के बाद सर्दी ने दिखाए अपने रंग

रात को कुछ लोग उसके घर पर आए थे जिन्होंने उसको अपशब्द बोल कर प्रताड़ित किया था. मृतक की पत्नी ने पति हेमंत की मौत को लेकर 7 जनों पर आरोप लगाते हुआ नामजद मामला दर्ज करवाया है. मृतक हेमनदास के शव को किशनगढ़बास की सीएचसी में लाया गया, जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details