किशनगढ़बास (अलवर).जिले के किशनगढ़बास कस्बे में कर्जदारों से परेशान युवक के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक की पत्नी राखी सिंधी ने इस मामले में केस दर्ज कराया है.
बता दें कि हेमंत दास नामक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. वहीं उसकी पत्नी ने रिपोर्ट दर्ज करवाया है कि उसका पति हेमंत दास ठेली लगाता था. गुरुवार की सुबह उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या का कारण कुछ लोगों से रुपए उधार लेकर परेशान करना है. कर्जदार उससे 10 हजार रुपए पर 200 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से ब्याज वसूल करते थे, जिसके कारण उसकी आर्थिक स्थिति कमजोर होती चली गई और मानसिक संतुलन भी बिगड़ने लगा.