बानसूर (अलवर).बानसूर के हरसौरा थाना पुलिस ने 'दीन मोहम्मद हत्याकांड' का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी सत्यनारायण सिंह ने बताया कि रविवार को हरसौरा थाना इलाके में एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिली थी. इस पर मृतक के पुत्र ने अपने पिता की हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था. इस पर टीम गठित की गई और अनुसंधान किया गया.
पुलिस ने बताया कि मतृक दीन मोहम्मद खेतों में रखवाली का कार्य करता था. वहीं समीप में लक्ष्मी नाम की विधवा महिला का मकान था. जहां पर दीन मोहम्मद के महिला के साथ प्रेम-प्रसंग थे. इतना ही नहीं मतृक, महिला से मिलने उसके घर पर भी जाया करता था. लक्ष्मी का बेटा गुड़गांव से आया था, जब मृतक दीन मोहम्मद उसके घर गया तो लक्ष्मी का बेटा जग गया और दीन मोहम्मद को पकड़ लिया. वहीं चोरी करने के चलते उसे बाथरूम मे बंद कर दिया और गाली-गलौज हुई. दीन मोहम्मद के गले में तौलिए को खींचने से उसका गला दबने से उसकी मौत हो गई.