बहरोड़ (अलवर).जिले के बहरोड़ में कृषि कानूनों के खिलाफ शाहजहांपुर बॉर्डर पर डटे हुए किसानों की बेमौसम बारिश ने मुश्किलें बढ़ा दी है. जहां देर रात से तौकते चक्रवात के प्रभाव के चलते मंगलवार से लगातार हो रही बेमौसम बारिश और तेज हवा ने कृषि कानूनों के खिलाफ शाहजहांपुर बॉर्डर पर डटे हुए किसानों की मुश्किलों को बढ़ा दी है.
वहीं, लगातार हो रही बारिश के चलते उनके तम्बुओं में पानी भर गया है. साथ ही तेज हवा के चलते टेंट उखड़ गए हैंय इसके अलावा बारिश के चलते ईंधन, कपड़े आदि सामान भीग गया. बता दें कि शाहजहांपुर बॉर्डर पर लगभग 158 दिन से कृषि कानूनों के खिलाफ किसान तम्बू लगाकर धरने पर बैठे हुए हैं. इसेक साथ ही मंगलवार रात से हो रही बारिश ने उनकी मुश्किलों को और अधिक बढ़ा दिया है.
पढ़ें:अलवर: भिवाड़ी में थाना, तहसील, पंचायत कार्यालयों को किया गया सैनिटाइज