अलवर. इंदौर जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. गर्मियों की छुट्टियों में ट्रेनों में होने वाली यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने भिवानी से इंदौर के बीच एक समर स्पेशल ट्रेन शुरू की है. रतलाम, नीमच, भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर, दौसा व अलवर रेल मार्ग पर ट्रेन का संचालन होगा. इससे हजारों यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 09325, इंदौर-भिवानी ग्रीष्मकालीन द्वि-साप्ताहिक स्पेशल (समर स्पेशल ट्रेन) रेल सेवा 15 मई से 30 जून तक (14 ट्रिप) इंदौर से प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को रात 7 बजकर 20 मिनट पर रवाना होकर मंगलवार और शनिवार को जयपुर स्टेशन पर सुबह 07:10 बजे पहुचेगी. उसके बाद सुबह 07:20 बजे जयपुर से प्रस्थान करके दोपहर 01:05 बजे भिवानी पहुचेगी.