अलवर.गीतानंद शिशु अस्पताल के अभियान से वार्ड में 11 दिन पहले रेडिएंट वार्मर में आग लग गई थी. इस घटना के दौरान वार्मर पर लेटी 1 बच्चे झुलस गई थी. इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया था. इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अस्पताल प्रभारी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सहित सात लोगों को निलंबित कर दिया था. इसके विरोध में लगातार नर्सिंग कर्मी और डॉक्टर प्रदर्शन कर रहे हैं और विरोध जता रहे हैं. यह मामला शांत भी नहीं हुआ कि उससे पहले एक बार फिर से अस्पताल के बाहर में चिंगारी निकलने व धुआं उठने का मामला सामने आया है. लेकिन, इस बार कर्मचारियों की तत्परता के कारण मामला शांत हो गया और किसी भी तरह की कोई घटना नहीं हो पाई.
एफबीएनसी में मौजूद स्टाफ ने मामले की सूचना स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों को दी. इसकी जानकारी मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया व तुरंत अस्पताल बीएमसी वार्ड की पूरी वायरिंग की जांच पड़ताल की गई इस दौरान कई तरह की गड़बड़ी सामने आई.