राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही सरेआम धज्जियां...बैंकों के बाहर लोगों की लग रही लंबी कतारें - बैंकों के बाहर लंबी कतारे

अलवर के रामगढ़ में लोग इन दिनों सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं कर रहे है. ऐसे में बैंको के बाहर लोगों की लंबी कतारे देखने को मिल रही है. वहीं पुलिस यह सब देखकर मूक बनी हुई है.

बैंकों के बाहर भीड़, Crowd outside banks
सोशल डिस्टेंस की सरेआम उड़ रही धज्जियां

By

Published : Apr 19, 2020, 5:47 PM IST

रामगढ़ (अलवर). देश दिनों-दिन कोरोना महामारी से घिरता जा रहा हैं, वहीं दूसरी ओर मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के सरकारी अस्पताल और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में आने वाले लोग सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं कर रहे हैं.

सोशल डिस्टेंसिंग की सरेआम उड़ रही धज्जियां

बैंकों में सोशल डिस्टेंस की पालना के लिए पुलिस अधीक्षक ने आदेश दे रखे हैं कि बैंक पर व्यवस्थाएं, शाखा प्रबंधक के द्वारा की जाएगी. वहीं सरकारी अस्पताल में भी प्रशासन के द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई है. लेकिन जनता है कि सुधरने का नाम नहीं ले रही है.

पढ़ेंःबेजुबान जानवरों का सहारा बनी राजसमंद की 'रानी', रोजाना 200 श्वान को खिलाती हैं खाना

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जिला कलेक्टर की ओर से आदेश भी जारी किया गया है. कलेक्टर ने आदेश दिया है कि बगैर मास्क कोई भी व्यक्ति बाहर नहीं आएगा, अस्पताल में नहीं पहुंचेगा, मुंह पर मास्क बांधना जरूरी है, लेकिन इन सब नियमों की अवहेलना मालाखेड़ा क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रही है.

मालाखेड़ा पुलिस मूक बनी हुई है और कुछ नहीं करने की वजह से लोगों के हौसले बुलंद होते जा रहे है. वहीं बैंक के बाहर भी 500 रूपये लेने के लिए बड़ी संख्या में महिला-पुरुष कतार में लगे हुए हैं. इसके साथ ही वृद्धावस्था, दिवयांग और राष्ट्रीय पेंशन लेने के लिए भी बड़ी संख्या में लोग बैंक पर पहुंच रहे हैं. इसलिए भारी भीड़ वहां पर देखी जा सकती है.

पढ़ेंःअशोक गहलोत अपनी भूमिका का पुनः निर्धारण करेंः राठौड़

साथ ही बैंक ऑफ इंडिया शाखा मालाखेड़ा बैंक में अंदर सोशल डिस्टेंस की सभी व्यवस्थाएं बनाई गई है, लेकिन बाहर लोग इसका पालन नहीं कर रहे है. जिसके चलते बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लगी रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details