राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रोडवेज डिपो का वरिष्ठ प्रबंधक 11 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार - Rajasthan Roadways

एसीबी ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए भिवाड़ी के तिजारा में रोडवेज डिपो के वरिष्ठ प्रबंधक को 11 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप किया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

रोडवेज डिपो, रोडवेज वरिष्ठ प्रबंधक गिरफ्तार
रोडवेज डिपो का वरिष्ठ प्रबंधक 11 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

By

Published : Nov 1, 2021, 6:53 PM IST

Updated : Nov 1, 2021, 11:11 PM IST

भिवाड़ी (अलवर). भिवाड़ी के तिजारा में आज शाम एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्थान रोडवेज के डिपो के वरिष्ठ प्रबंधक कैलाश मीणा को 11 हजार की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ प्रबंधक कैलाश मीणा ने एक चालक को ड्यूटी ज्वाइन कराने की एवज में रिश्वत मांगी थी. जिस पर आज एसीबी की टीम ने जाल बिछाते हुए आरोपी को रंगे हाथों ट्रैप कर लिया.

जिस चालक को ड्यूटी पर ज्वाइन कराना था, वह लंबे समय से ड्यूटी से गैर हाजिर चल रहा था. इसको लेकर वरिष्ठ प्रबंधक कैलाश मीणा ने रिश्वत की मांग की और सोमवार को देर शाम एसीबी की टीम ने आरोपी को रंगे हाथों ट्रैप करते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया. बहरहाल अभी मौके पर कार्रवाई जारी है कुछ देर में एसीबी पूरे प्रकरण का पटाक्षेप कर सकती है.

पढ़ें. भरतपुर में ई-मित्र संचालक से कट्टे के बल पर 1.75 लाख रुपए की लूट

एसीबी डीएसपी महेंद्र मीणा ने बताया एसीबी अलवर द्वितीय में परिवादी चालक घनश्याम दत्त पुत्र प्रभाती लाल ने शिकायत की थी उसकी ड्यूटी जॉइन करवाने व मेडिकल के दौरान अवधि का वेतन भुगतान करवाने की एवज में मुख्य प्रबंधक कैलाश मीणा पुत्र मूल चन्द मीणा की ओर से 35 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. जिसमें से परिवादी 24 हजार की राशि आरोपी पहले ले चुका था जिसका एसीबी की ओर से सत्यापन कराने के बाद आज 11 हजार रु की रिश्वत के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. कार्रवाई का नेतृत्व एएसपी विजय सिंह किया कार्यवाही को डीएसपी महेंद्र मीणा व टीम ने अंजाम दिया.

Last Updated : Nov 1, 2021, 11:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details