राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः सर्व समाज ने CAA के पक्ष में निकली रैली, बड़ी संख्या में जुटे लोग - Indian government

अलवर के भिवाड़ी में सर्वसमाज की ओर से एक विशाल रैली का आयोजन किया गया. वहीं, ये रैली नागरिकता संशोधन एक्ट के समर्थन में, भारत सरकार और पुलिस बल के समर्थन में भी निकाली गई.

अलवर की खबर, Citizenship Amendment Act
भिवाड़ी में सर्वसमाज की ओर से एक विशाल रैली का आयोजन

By

Published : Dec 25, 2019, 5:27 PM IST

भिवाड़ी (अलवर).जिले के भिवाड़ी में बुधवार को सर्वसमाज की ओर से एक विशाल रैली का आयोजन किया गया. नागरिकता संशोधन एक्ट, भारत सरकार और पुलिस बल के समर्थन में यह रैली भिवाड़ी मोड़ से प्रारंभ होकर फूलबाग थाने के सामने पहुची.

हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से पारित CAA के समर्थन में और देश विरोधी ताकतों को जवाब देने के लिए इस शांतिपूर्ण रैली का आयोजन किया गया. स्थानीय गुर्जर, दलित, वैश्य सहित सर्व समाज, व्यापार मंडल, औद्योगिक संघ, महिला जागरण समूह, शिक्षण संस्थानों की तरफ से से भरपूर सहयोग मिला.

भिवाड़ी में सर्वसमाज की ओर से एक विशाल रैली का आयोजन

गौरतलब है कि देश में जो हिंसा का प्रदर्शन हो रहा है वह शांत हो और सरकारी सम्पत्तति को नुकसान नहीं पहुंचाया जाए. आयोजन में शहर के बड़ी संख्या में महिला और पुरुषों ने भाग लिया. ये सभी किसी ना किसी सामाजिक संगठनों जुड़े हुए है. बता दें कि इस रैली को लेकर स्थानीय प्रशासन भी चाक चौबंद रहा. आयोजन में भाग लेने वाले सभी लोगों ने शांतिपूर्वक अपना समर्थन देते हुए अपना योगदान दिया.

पढ़ें- स्पेशल: ट्रीटमेंट प्लांट और सीवरेज लाइन पर करोड़ों रुपए खर्च, लेकिन शहर का पानी नहीं पहुंच रहा ट्रीट होने

देश भर में हो रही हिंसक घटनाओं से सबक लेते हुए भिवाड़ी पुलिस ने रैली पर अपनी नजर पैनी बनाये रखी. पुलिस के कई वाहन रैली के आगे पीछे चलते रहे. इन्ही इन्तजामात के आधार पर आयोजन पूरी तरह से शान्तिपूर्व सम्पन्न हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details