राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः किशनगढ़बास से मेडिकल टीम ने 101 सैंपल जांच के लिए भेजे - किशनगढ़बास उपखण्ड प्रशासन

अलवर के किशनगढ़बास में कोरोना को लेकर डर का माहौल है. कोरोना के रोकथाम को लेकर प्रशासन के आदेश पर मेडिकल टीम ने कच्ची बस्ती के लोगों, अस्पताल कर्मियों और संभावित लोगों की सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं.

अलवर न्यूज़,  alwar news,  rajasthan news,  etvbharat news,  coronavirus in rajasthan,  किशनगढ़बास में कोरोनावायरस,  किशनगढ़बास में 101 लोगों के सैंपल
सैंपल जांच के लिए भेजे गए

By

Published : May 1, 2020, 2:14 PM IST

किशनगढ़बास (अलवर).जिले के किशनगढ़बास उपखंड प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण महामारी की रोकथाम को लेकर लगातार कदम उठाए जा रहे है. उपखण्ड अधिकारी के द्वारा क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा संदिग्ध संक्रमित लोगों की सैंपलिंग को लेकर स्वास्थ्य विभाग को दिए निर्देश पर चिकित्सा टीम नें उपखण्ड के 101 संदिग्ध लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे है.

101 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए

उपखंड अधिकारी छोटू लाल शर्मा नें बताया कि किशनगढ़बास ब्लॉक में कोरोना संक्रमण महामारी की रोकथाम के लिए क्षेत्र के 101 लोगों की सैंपलिंग की गई है. किशनगढ़बास के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से आए 42 महिला-पुरुषों और खैरथल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 69 संदिग्ध लोगों की सैंपलिंग कर जांच के लिए भेजी गई है.

पढ़ेंःरामगंज क्षेत्र में रैंडम सैंपलिंग बंद करना चिंता का विषय, दिख सकते हैं घातक परिणाम: भाजपा

मेडिकल टीम द्वारा लगातार दूसरे दिन की गई इस सैंपलिंग टीम में लैब टेक्निीशियन ने हरीश कुमार, मुकेश कुमार, संतोष कुमार, पदम चन्द, कमल कुमार, पंकज कुमारी नें अहम भूमिका अदा की और किशनगढ़बास सीएससी प्रभारी डॉ. अतुल गौड़, खैरथल सीएससी प्रभारी डॉ. नितिन और सैंपलिंग के ब्लॉक प्रभारी डॉ दीपक शर्मा टीम के साथ मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details