किशनगढ़बास (अलवर).जिले के किशनगढ़बास उपखंड प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण महामारी की रोकथाम को लेकर लगातार कदम उठाए जा रहे है. उपखण्ड अधिकारी के द्वारा क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा संदिग्ध संक्रमित लोगों की सैंपलिंग को लेकर स्वास्थ्य विभाग को दिए निर्देश पर चिकित्सा टीम नें उपखण्ड के 101 संदिग्ध लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे है.
उपखंड अधिकारी छोटू लाल शर्मा नें बताया कि किशनगढ़बास ब्लॉक में कोरोना संक्रमण महामारी की रोकथाम के लिए क्षेत्र के 101 लोगों की सैंपलिंग की गई है. किशनगढ़बास के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से आए 42 महिला-पुरुषों और खैरथल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 69 संदिग्ध लोगों की सैंपलिंग कर जांच के लिए भेजी गई है.