राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: बैंक मैनेजर से लूट का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार - अलवर खबर

अलवर में निभेड़ा के पास हुई बैंक प्रबंधक के साथ लूट के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही बाइक को भी जब्त कर लिया गया है.

लूट आरोपी गिरफ्तार, Robbery accused arrested
लूट के आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 6, 2020, 2:29 PM IST

रामगढ़ (अलवर). बड़ौदामेव में थाना पुलिस ने बैंक मैनेजर से हुई लूट के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने 5 महीने पहले हथियार की नोक पर वारदात को अंजाम दिया था. थाना अधिकारी ने बताया की 28 नवंबर को बैंक ऑफ बड़ौदा मंडावर के सहायक प्रबंधक राजू मीणा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 27 नवंबर की रात को वो मोटरसाइकिल से अपने गांव जा रहा था. करीब 9 बजे निभेड़ा के पास में मुझे 7-8 हथियार बंद लोगों ने मोटरसाइकिल लगाकर रोक लिया. उन सभी ने अपना मुंह कपड़े से बांध रखा था.

बैंक प्रबंधक के साथ लूट के आरोपी गिरफ्तार

अपने बयान में उसने बताया था कि उन सभी ने उसके सिर पर कट्टे से वार किया और कट्टा दिखाकर उससे बैग और बाइक छीनकर भाग गए. इस बैग में गोल्ड लोन लॉकर की चाबी और एनपीए खातों से संबंधित दस्तावेज थे. जिसका पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था.

पुलिस ने इसके बाद अलवर साइक्लोन सेल की मदद से घटनास्थल का निरीक्षण किया. दिनांक 4 मई 2020 को डीएसटी टीम को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि जीतू , सुरेंद्र, सौरभ के पास थाना बड़ौदामेव से लूटी हुई बाइक है. जिस पर तीनों बैठकर किसी वारदात की फिराक में जालूकी से अलवर की तरफ आ रहे हैं.

पढ़ें:जम्मू-कश्मीर : पुलवामा मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों ने हिजबुल कमांडर रियाज को घेरा

थाना अधिकारी ने टीम गठित कर इमलाडी पहुंचकर नाकाबंदी की. कुछ समय बाद सूचना के मुताबिक एक बिना नंबर की बाइक पर तीन व्यक्ति आते दिखाई दिए. जिन्हें टीम ने टॉर्च की सहायता से रुकने का इशारा किया. जिस पर इन बदमाशों ने भागने की कोशिश की. जिन्हें घेरा देकर पकड़ा गया. जिनका नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम जीतू उर्फ जितेंद्र निवासी भरतपुर, दूसरे ने अपना नाम सुरेंद्र निवासी मोराका और तीसरे ने अपना नाम सौरव निवासी मोराका बताया.

इन सभी आरोपियों से पूछताछ करने पर पता चला कि इन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बैंक मैनेजर को लूटना बताया. आरोपियों को आईपीसी धारा 395 में गिरफ्तार किया गया है. साथ ही बाइक को भी जब्त कर लिया गया है. आरोपी जितेंद्र और सुरेंद्र से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वे लोग सुरेश गुर्जर के गैंग के साथ पशु चोरी, ट्रैक्टर लूट, बाइक चोरी और ठेका लूट की वारदातों को अंजाम देते थे.

पढ़ें:आखिरकार एक मरीज को क्यूं कहना पड़ा कि 'मैं कोरोना पॉजिटिव हूं...'

जितेंद्र और सुरेंद्र दोनों सुरेश गुर्जर के साथ कठूमर में धोलागढ़ ठेका फायरिंग, कठूमर थाने के इमरती के बास और धोलागढ़ के पास से भैंस चोरी, अकबरपुर थाना नगर और नदबई से भैंस चोरी, उड़कीदल्ला थाना खो से बकरियों की चोरी सहित अन्य वारदातों में शामिल रहे है. आरोपी सौरव बैंक मैनेजर के साथ लूट में पहली बार शामिल हुआ है. वहीं जीतू उर्फ जितेंद्र गुर्जर के खिलाफ चोरी और लूट आर्म्स एक्ट के विभिन्न थाने में करीब 18 प्रकरण पंजीबद्ध हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details