भिवाड़ी (अलवर). करौली स्थित नए औद्योगिक क्षेत्र में एक कार और पिकअप में जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसमें कार में सवार दादी और नवजात पोते की मौत हो गई, और नवजात बच्चा व मां घायल हो गए.
हादसे के दौरान तेज गति पिकअप ने कार को इतनी जोरदार टक्कर मार की कार पटरी पर लगी चाय की अस्थाई दुकान में घुस गई. जिसमें चाय बेचने वाला दुकानदार भी गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना होते ही पिकअप गाड़ी का चालक मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची खुशखेड़ा थाना पुलिस ने दोनों मृतकों सहित दोनो घायलों को टपूकड़ा सीएससी में भिजवाया गया.
खुशखेड़ा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. असगर पुत्र खुदा बख्श निवासी भोगीपुर तावडू नूंह मंगलवार को खुशखेड़ा थाना क्षेत्र के धीरियावास गांव से अपनी पुत्री को लेकर टपूकड़ा आ रहा था. असगर की पुत्री कौशर पत्नी अब्बास निवासी धीरियावास के एक दिन पहले ही डिलीवरी हुई थी और उसने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था. जिसमें एक लड़की वह एक लड़की थी.