राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर के भिवाड़ी में भीषण सड़क हादसा, कार और पिकअप की जोरदार भिड़ंत में 2 की मौत, 4 घायल - Road accident news alwar

अलवर के भिवाड़ी में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. करौली स्थित नए औद्योगिक क्षेत्र में एक कार और पिकअप में जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं 4 लोग घायल हो गए.

Road accident news alwar, सड़क हादसा न्यूज अलवर
कार और पिकअप की जोरदार भिड़ंत में 2 की मौत

By

Published : Sep 8, 2020, 6:05 PM IST

भिवाड़ी (अलवर). करौली स्थित नए औद्योगिक क्षेत्र में एक कार और पिकअप में जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसमें कार में सवार दादी और नवजात पोते की मौत हो गई, और नवजात बच्चा व मां घायल हो गए.

कार और पिकअप की जोरदार भिड़ंत में 2 की मौत

हादसे के दौरान तेज गति पिकअप ने कार को इतनी जोरदार टक्कर मार की कार पटरी पर लगी चाय की अस्थाई दुकान में घुस गई. जिसमें चाय बेचने वाला दुकानदार भी गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना होते ही पिकअप गाड़ी का चालक मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची खुशखेड़ा थाना पुलिस ने दोनों मृतकों सहित दोनो घायलों को टपूकड़ा सीएससी में भिजवाया गया.

खुशखेड़ा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. असगर पुत्र खुदा बख्श निवासी भोगीपुर तावडू नूंह मंगलवार को खुशखेड़ा थाना क्षेत्र के धीरियावास गांव से अपनी पुत्री को लेकर टपूकड़ा आ रहा था. असगर की पुत्री कौशर पत्नी अब्बास निवासी धीरियावास के एक दिन पहले ही डिलीवरी हुई थी और उसने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था. जिसमें एक लड़की वह एक लड़की थी.

पढ़ें-चौमूं की सड़कों पर मौत बनकर दौड़ा ट्रक, बड़ा हादसा टला

असगर अपनी पुत्री कौशल और कौशल की सास जुम्मी पत्नी उस्मान को लेकर टपूकड़ा आ रहा था. जैसे ही वह नए औद्योगिक क्षेत्र कारोली में कमालपुर चौक के पास पहुंचा, वहीं अचानक तेज गति से आती एक पिकअप ने डस्टर कार को सीधी टक्कर मार दी. जिसमें डस्टर कार अनियंत्रित होकर एक चाय के थड़ी में जा घुसी. टक्कर के बाद डस्टर कार में सवार जुम्मी और कौशर का नवजात पुत्र की मौत हो गई.

हादसे के दौरान गाड़ी में बैठे असगर की पुत्री कौशर घायल हो गए, जबकि थड़ी पर बैठा लाड़मका निवासी सरदार भोला सिंह घायल हो गया. सूचना पर खुशखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को टपूकड़ा सीएससी पहुंचाया. पिकअप चालक पिकअप छोड़ मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details