अलवर.जिले के मालाखेड़ा में राहुल गांधी की सभा (Rahul Gandhi Rally in Alwar) होनी है. जिसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है. जनसभा स्थल के लिए 52 बीघा जमीन पर जेसीबी और बुलडोजर चलाकर जमीन को समतल कर दिया है. लेकिन जिन किसानों की जमीन को इसके आयोजन के लिए लिया गया, उन्हें अभी तक मुआवजा तक नहीं मिला है. असल में 19 दिसंबर को राहुल गांधी यहां जनसभा करेंगे. जिसके लिए तीन मंच बनाए जा रहे हैं. लेकिन किसानों की किसी को परवाह नहीं है. किसानों का कहना है कि उनकी जमीन का अभी तक कोई मुआवजा (Alwar farmers await compensation) नहीं मिला है. उनकी फसल नष्ट कर दी गई है और पेड़ पौधे काट दिए गए हैं. जबकि जमीन लेते समय 25 हजार रुपए बीघा के हिसाब से मुआवजा देने की बात कही गई थी, लेकिन उसके बाद भी आज तक उन्हें कोई मुआवजा नहीं मिला है. आए दिन उन्हें तारीख दी जा रही है.
किसान कैलाश चंद और रामेंद्र जाट सहित अन्य किसानों ने कहा कि उनकी जमीन को 25 हजार रुपए प्रति बीघा के हिसाब से मुआवजा देने की बात कहकर सहमति ली गई थी. लेकिन (Alwar farmers warned) अभी तक उन्हें मुआवजा नहीं दिया गया है. कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति इसकी जिम्मेदारी नहीं ले रहा है. इसलिए अगर उनकी जमीन पर मुआवजा नहीं मिला तो वो इस पर ट्रैक्टर चला कर जुताई कर देंगे.