राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: प्रतिबंधित दवाएं बेचने वाला मेडिकल स्टोर संचालक गिरफ्तार, चोरी-लूट का शातिर भी हत्थे चढ़ा

अलवर की एनईबी थाना पुलिस ने प्रतिबंधित दवाएं बेचने के आरोप में मेडिकल स्टोर संचालक को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने फरार चल रहे एक शातिर अपराधी को भी गिरफ्त में लिया है.

alwar news, राजस्थान न्यूज
नशे की दवाई और सिरप बेचते एक को पुलिस ने दबोचा

By

Published : Aug 20, 2020, 2:42 PM IST

अलवर.एनईबी थाना पुलिस ने दाउदपुर क्षेत्र से प्रतिबंधित दवाएं बेचने वाले मेडिकल स्टोर संचालक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके कब्जे से प्रतिबंधित 104 टैबलेट और नौ कफ सिरप भी बरामद की है. दूसरी ओर पुलिस ने एक चोरी, लूट और नकबजनी के एक शातिर अपराधी को भी गिरफ्तार किया है.

नशे की दवाई और सिरप बेचते एक को पुलिस ने दबोचा

अलवर पुलिस अवैध रूप से प्रतिबंधित दवाएं का सेवन करने वाले और बेचने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है. जिसके तहत एनईबी थाना पुलिस ने दाउदपुर क्षेत्र से एक युवक को गिरफ्तार किया है. अलवर शहर के एनईबी थानाधिकारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले काफी दिनों से कफ सिरप, अन्य नशे की शीशियां बेचने और युवाओं द्वारा नशा किए जाने की सूचना प्राप्त हो रही थी.

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शर्मा मेडिकल स्टोर के सामने थैला लिए खड़े स्टोर संचालक को संदिग्ध दशा में पकड़ा. जब उससे पूछा गया कि थैले में क्या है तो उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. थैले को चेक किया गया तो उसमें प्रतिबंधित दवाएं और सिरप रखी हुई थी. उसके पास दवा बेचने का लाइसेंस व परमिट भी नहीं था.

यह भी पढ़ें.चूरू: पुलिस गश्त को धत्ता बता चोर ले उड़े भाजपा नगर मंडल उपाध्यक्ष की कार

जिस पर पुलिस ने मेडिकल स्टोर के मालिक, कर्मचारी कॉलोनी निवासी सुनील शर्मा पुत्र मातादीन शर्मा (37) को दाउदपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मेडिकल स्टोर के मालिक सुनील शर्मा से पूछताछ कर रही है कि वह दवा की शीशियां कहां से लाता था. डॉक्टर की पर्ची के बिना 10 शीशियां मिलना संभव नहीं है.

कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

चोरी, लूट का आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने दूसरी कार्रवाई में अलवर शहर के दाउदपुर बस्ती निवासी कुख्यात बदमाश काला उर्फ इंसाफ मेव को गिरफ्तार किया है. आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहा था. पुलिस के अनुसार यह चोरी, लूट व नकबजनी का यह आदतन अपराधी है. इससे पूछताछ की जा रही है, चोरी-लूट, नकबजनी के और भी मामलों के खुलासे होने की संभावना है.

अलवर शहर के एनईबी थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह के अनुसार इसने 7 अगस्त को पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की थी और उसके बाद फरार हो गया था. इसके खिलाफ राज कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया गया था. इसके अलावा काला उर्फ इंसाफ जुलाई 2019 के दो मामलों में भी वांछित चल रहा था. इसने सब्जी मंडी से प्याज की बोरियां चोरी की थी. उन्हें एक टेंपो में भरकर ले गया था, यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी.

यह भी पढ़ें.हत्या के बाद पति का शव काटकर नाले में फेंकने के मामले में पत्नी सहित सभी आरोपी 5 दिन के पुलिस रिमांड पर

इसके अलावा इसने एक घर में नकबजनी की वारदात को भी अंजाम दिया था. इसके खिलाफ और भी कई मुकदमे दर्ज हैं. जिनमें चोरी, लूट, मारपीट एससी एसटी एक्ट, आर्म्स एक्ट, राजकार्य में बाधा के मामले शामिल हैं. पुलिस ने इसे फिलहाल 7 अगस्त के मामले में गिरफ्तार किया है और इससे और मामलों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details