अलवर.एनईबी थाना पुलिस ने दाउदपुर क्षेत्र से प्रतिबंधित दवाएं बेचने वाले मेडिकल स्टोर संचालक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके कब्जे से प्रतिबंधित 104 टैबलेट और नौ कफ सिरप भी बरामद की है. दूसरी ओर पुलिस ने एक चोरी, लूट और नकबजनी के एक शातिर अपराधी को भी गिरफ्तार किया है.
अलवर पुलिस अवैध रूप से प्रतिबंधित दवाएं का सेवन करने वाले और बेचने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है. जिसके तहत एनईबी थाना पुलिस ने दाउदपुर क्षेत्र से एक युवक को गिरफ्तार किया है. अलवर शहर के एनईबी थानाधिकारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले काफी दिनों से कफ सिरप, अन्य नशे की शीशियां बेचने और युवाओं द्वारा नशा किए जाने की सूचना प्राप्त हो रही थी.
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शर्मा मेडिकल स्टोर के सामने थैला लिए खड़े स्टोर संचालक को संदिग्ध दशा में पकड़ा. जब उससे पूछा गया कि थैले में क्या है तो उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. थैले को चेक किया गया तो उसमें प्रतिबंधित दवाएं और सिरप रखी हुई थी. उसके पास दवा बेचने का लाइसेंस व परमिट भी नहीं था.
यह भी पढ़ें.चूरू: पुलिस गश्त को धत्ता बता चोर ले उड़े भाजपा नगर मंडल उपाध्यक्ष की कार
जिस पर पुलिस ने मेडिकल स्टोर के मालिक, कर्मचारी कॉलोनी निवासी सुनील शर्मा पुत्र मातादीन शर्मा (37) को दाउदपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मेडिकल स्टोर के मालिक सुनील शर्मा से पूछताछ कर रही है कि वह दवा की शीशियां कहां से लाता था. डॉक्टर की पर्ची के बिना 10 शीशियां मिलना संभव नहीं है.