भिवाड़ी (अलवर).जिले के भिवाड़ी में गो तस्करी के प्रकरण लंबे समय से चले आ रहे हैं, इसी बीच यूआईटी थाना क्षेत्र में 18 अप्रैल को कुछ गो तस्करों ने गो पालकों पर फायरिंग की थी. जो हाथियार के बल पर गो पालकों से गोवंश चुराने आए थे. इन गो तस्करों में से एक गो तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो तस्कर मौके से फरार हो गए.
अलवरः गौ तस्करों ने की गौ पालकों पर फायरिंग, एक गिरफ्तार - Bhiwadi NEWS
जिले के भिवाड़ी में गो पालकों पर फायरिंग करने वाले गो तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं वारदात में शामिल दो गो तस्कर फरार चल रहे हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.
गो तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पढ़ेंःअलवर में फांसी लगाकर युवक ने की खुदकुशी
पुलिस ने बताया कि आरोपी अपने दो साथियों के साथ गो पालकों से गोवंशों को चुराने का प्रयास कर रहे थे. इस दौरान गो तस्करों ने गो पालकों पर फायरिंग कर दी, जिसके चलते स्थानीय लोगों की आंख खुल जाने से गो तस्कर गोवंशों को ले जाने में सफल नहीं हो पाए, वहीं आरोपी के दोनों साथी मौके से फरार हो गए. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है. जिसे लॉकडाउन के बाद न्यायलय में पेश किया जाएगा.