अलवर.जिला बॉस्केटबॉल एसोसिएशन विवाद में फंस गया है. युवाओं ने बॉस्केटबॉल एसोसिएशन पर जिले में खिलाड़ियों के भविष्य को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए भूख हड़ताल शुरू कर दी है. शहीद स्मारक पर युवाओं और खेल से जुड़े खिलाड़ियों के द्वारा भूख हड़ताल की जारी है.
अलवर बॉस्केटबॉल एसोसिएशन के खिलाफ खिलाड़ियों की भूख हड़ताल...भविष्य बर्बाद करने का आरोप - rajasthan
जिला बॉस्केटबॉल एसोसिएशन विवाद में फंस गया है. बॉस्केटबॉल एसोसिएशन के खिलाफ युवाओं ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है. युवाओं ने एसोसिएशन पर उनका भविष्य बर्बाद करने का आरोप लगाया है.
बता दें, भूख हड़ताल पर बैठे युवकों का शुक्रवार को डॉक्टरों की टीम ने मेडिकल चेकअप किया और युवाओं को पानी और ग्लूकोज पीने की सलाह दी गई. युवा खेल समिति के तत्वधान में युवाओं के द्वारा जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की घोषणा कर दी है. ऐसे में शुक्रवार को दोपहर बाद जिला कलेक्टर के निर्देश पर एडीएम सिटी उत्तम सिंह शेखावत और तहसीलदार पिंकी गुर्जर ने भूख हड़ताल स्थल पर जाकर युवाओं से वार्ता की और खेल विभाग और जिला प्रशासन से अलग-अलग स्तर पर जांच करवाने का आश्वासन दिया. लेकिन, युवाओं के द्वारा एसोसिएशन को जांच होने तक बर्खास्त करने की मांग की गई है. जिससे उनके प्रभाव से जांच प्रभावित नहीं हो.
वहीं, युवाओं ने आरोप लगाया कि एसोसिएशन में बैठे पदाधिकारी गलत तरीके से अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर बैठे हुए हैं. समिति की ओर से जोधपुर में एक ओपन टूर्नामेंट में भाग लेने गई अलवर की टीम को बॉस्केटबॉल संघ के कहने पर नहीं खेलने देने का आरोप लगाया जा रहा है. इसी को लेकर समिति की ओर से आंदोलन किया जा रहा है.