राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Cow Smuggling : पुलिस ने बानसूर में गोवंश से भरी पिकअप पकड़ी, 1 तस्कर गिरफ्तार - Cow Smuggling in alwer

बानसूर पुलिस ने एक गोवंश से भरी पिकअप गाड़ी को (Cow Smuggling) पकड़ा है. दो गोवंश की मौत हो गई. पुलिस ने एक गौ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.

pickup full of cow caught in bansur
pickup full of cow caught in bansur

By

Published : Jun 3, 2023, 11:19 AM IST

बानसूर/अलवर. जिले के बानसूर में बीती रात को पुलिस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली. गोवंश से भरी पिकअप गाड़ी को पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान पकड़ा. तस्करों ने पुलिस पर कई राउंड फायरिंग की, जिसमें पुलिसकर्मी बाल बल बचे. पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि नारायण की तरफ से गोवंश से भरी पिकअप गाड़ी आ रही है. जिसको लेकर पुलिस ने चारों ओर क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई जिसमें गौ तस्कर गांव के कच्चे रास्ते से गौ वंश से भरी पिकअप निकालने की कोशिश कर रहे थे.

इस दौरान पुलिस ने पीछा किया. पुलिस को देखकर गौ तस्करों ने पुलिस पर कई राउंड फायरिंग की. गौ तस्कर कच्चे रास्ते से ले जाते समय गाड़ी अनबैलेंस हो गई. पिकअप गाड़ी एक पेड़ से टकराने के बाद गाड़ी का पहिया टूट गया और मौके से तीन से चार गौ तस्कर भागने में कामयाब हो गए. एक गौ तस्कर को पुलिस ने पकड़ लिया है. पिकअप गाड़ी में 6 गोवंश तस्करी के लिए ले जा रहे थे, जिसमें 2 गोवंश की मौत भी हो गई.

पढ़ें :Cow Smuggling : सवाई माधोपुर में पुलिस ने 40 गोवंश को कराया मुक्त, एक मेटाडोर जब्त

पुलिस ने जेसीबी से खड्डा खुदवा कर मरे हुए गोवंश को दफनाया. बाकी 4 गोवंश का पशु चिकित्सक द्वारा इलाज करवाया जा रहा है. जीवित सभी 4 गोवंश को गौशाला छुड़वाया गया. गनीमत रही कि रात को वह तस्करों की ओर से की गई फायरिंग में कोई जनहानि नहीं हुई. वरना हो बड़ी घटना सकता थी. पुलिस ने बताय कि ये घटना बानसूर के गांव बालावास ढाणी शोराम वाली सिटी के पास की रात 2 बजकर 30 मिनट की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details