बानसूर (अलवर).जिले केबानसूर के हरसोरा रोड स्थित वीर गुर्जर छात्रावास कर्नल किरोड़ी बैंसला के पुत्र विजय बैंसला ने छात्रावास पर युवाओं और समाज के पंच-पटेलों के साथ बैठक की. इस बैठक में राज्य सरकार और केंद्र सरकार की ओर से मांगे नहीं माने जाने पर समाज के लोगों को आंदोलन के लिए तैयार रहने की अपील भी की है.
वहीं, विजय बैंसला ने कहा राज्य सरकार ने हमरी मांगे 15 रोज में नहीं मानी तो बहुत बड़ा आंदोलन होगा जिसकी जिम्मेदार राज्य सरकार होगी. कांग्रेस के मेनिफेस्टो में जो एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी को बैकलॉग देने की बात कही थी उनमें से sc-st को तो बैकलॉग दे दिया, लेकिन एमबीसी को वहीं रख दिया और ना ही एमबीसी को स्कॉलरशिप दी जा रही है. यह गुर्जर समाज के साथ बहुत बड़ा भेदभाव किया गया है. हम चुप बैठने वाले नहीं हैं.
दूसरी ओर भूरा सिंह भगत ने कहा कि गुर्जर समाज अब चुप बैठने वाला नहीं है कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा अब समय आ गया है जो 15 साल पहले आंदोलन था उससे भी कहीं बड़ा आंदोलन करेंगे. गुर्जर समाज के युवाओं और पंच पटेल से कहा कि अब 5 दिन की रोटियां बांधकर तैयार हो जाओ केंद्र सरकार ने भी गुर्जरों के साथ भेदभाव किया है, अगर ये आंदोलन होता है तो राज्य सरकार इसकी जिम्मेदार होगी. समझौता राज्य सरकार ने किया है उसकी पालना की जाए अगर समय रहते मांगे नहीं मानी गई और अगर शांति व्यवस्था बिगड़ती है तो उसकी जिम्मेदार राज्य सरकार होगी.