बहरोड़ (अलवर).नीमराणा के माजरी कलां पोलिंग बूथ पर दो प्रत्याशियों के बीच फर्जी मतदान डालने और समर्थकों के मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि के अंदर जाने की बात को लेकर कहासुनी के बाद विवाद हो गया. दो पक्षों के समर्थकों में हुए विवाद के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को दूर जाने के लिए कहा. लेकिन एक पक्ष के समर्थक पुलिस से ही उलझ गए.
मामले को बढ़ता देख पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया. हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने उसे नीमराणा थाने में भेज दिया. ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस हिरासत में लिए गए युवक के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई कर सकती है.