भिवाड़ी (अलवर). देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं भिवाड़ी के यूआईटी सेक्टर 2 निवासी एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन और मेडिकल टीम में हड़कंप मच गया. वहीं आनन-फानन में प्रशासन और मेडिकल टीम यूआईटी सेक्टर 2 पहुंची और जांच में जुट गई.
वहीं मौके पर यूआईटी थाना प्रभारी सवाई सिंह रतनु, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरुण माच्या, डीएसपी हरिराम कुमावत, नगर परिसद आयुक्त धर्मपाल जाट और मेडिकल टीम मौके पर मौजूद रही. तिजारा उपखंड अधिकारी खेमा राम ने बताया कि पॉजिटिव व्यक्ति गुरुग्राम स्थित एक निजी कंपनी में कार्यरत है. जो 22 मई तक गुरुग्राम से यहां रोजाना आता जाता था. 23 मई से उसने कंपनी जाना बंद कर दिया था.
पढ़ेंःभरतपुर: अस्थि कलश विसर्जित करवाने के लिए 1 रोडवेज बस हरिद्वार के लिए रवाना
जब उसकी तबियत बिगड़ने लगी तब वह खुद 27 मई को चैकअप के लिए भिवाड़ी सीएचसी पहुंचा तो वहां डॉक्टर्स को व्यक्ति में कोरोना के कुछ लक्षण नजर आये. जिसके बाद डॉक्टर ने उसका सैंपल ले लिया और जांच के लिए लैब भेज दिया. जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई. मेडिकल टीम ने मौके पर पहुंच कर पॉजिटिव मरीज के घर और आसपास के एरिया को सैनिटाइज करवाया.
पढ़ेंःटिड्डी अटैक: बाड़मेर में टिड्डियों को खत्म करने के लिए आधी रात को शुरू होता है ऑपरेशन
वहीं मेडिकल टीम ने उसके संपर्क में आई पत्नि, बेटा और बेटी सहित 10 लोगों को चिन्हित किया है. जिसके बाद सभी लोगों की सैंपलिंग करवाई जाएगी. वहीं उसके घर से 200 से 250 मीटर के एरिया को कंटेंनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया है. जिसके बाद कमिश्नर को लेटर भेज कर यहां पर कर्फ्यू लगवाया जायगा. वहीं भिवाड़ी में शुक्रवार तक जो दो केस आये हैं वो अंतरराज्यीय मूवमेंट की वजह से आये हैं.