मालाखेड़ा (अलवर). कोरोना से बचाव के लिए अनलॉक 2 के दौरान नियम कानूनों का पालन करवाने के लिए टास्क फोर्स कमेटी गांवों में दौरा कर रही है. साथ ही होम क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों के घर पर जाकर देख रही है कि ये लोग सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना कर रहे है या नहीं. इसी कड़ी में शनिवार को जिला कलेक्टर आनंदी सहित एडीएम शहर उत्तम सिंह शेखावत, मालाखेड़ा एसडीएम और अलवर एसडीएम ने जगह-जगह जाकर आकस्मिक निरीक्षण किया.
इस दौरान टीम सालपुर, चनिया का बास, महुआ खुर्द, मालाखेड़ा, श्यामगंगा, सताना, भरकोल और बडेर पहुंची. जहां पर उन्होंने घर-घर जाकर होम क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों से बातचीत की. साथ ही कोविड सेंटर श्यामगंगा पर पहुंचकर उनका रिकॉर्ड का भी अवलोकन किया.