बानसूर (अलवर).उपखंड प्रशासन की लापरवाही के चलते बानसूर में सोशल डिस्टेंस तथा धारा 144 की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. मामला एसबीआई बैंक और बानसूर के अनाज मंडी के पास सरकारी उचित मूल्य दुकान का है. जहां पर सैकड़ों की संख्या में लोग राशन लेने पहुंचे, न तो लोगों की तरफ से सोशल डिस्टेंस की पालना की गई और न ही राशन डीलर की ओर से कोई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.
लॉकडाउन और धारा 144 की धज्जियां उड़ी ये पढ़ेंःपुलिस कर्मचारी ने ही प्रशासन से छिपाकर विदेशी युवती को दी पनाह
इसके बाद राशन डीलर की मनमानी भी देखने को मिले. जहां राशन डीलर ग्रामीणों को करीब ढाई घंटे तक दुकान के बाहर खड़ा रखा. लोगों को राशन देने की बारी का इन्तजार करते रहे. राज सरकार की ओर से गरीब और पात्र परिवारों को दो-दो माह का राशन देने के आदेश जारी किए गए थे. लेकिन राशन डीलर की मनमानी के चलते कई घंटों तक इन्तजार करते रहे. जिससे लोग आक्रोशित हो गए.
ये पढ़ेंःसामूहिक आत्महत्या कांड से हिला सिरोही, 3 ननद और भाभी ने खाया जहर, 3 की मौत
सूचना पर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी वहां नहीं पहुंचा, जबकि प्रशासन को इस बारे में अवगत करा दिया गया था. बानसूर उपखंड प्रशासन की लापरवाही के चलते बानसूर की राशन की दुकानों पर सैकड़ों की तादाद में लोगों की भीड़ देखी गई. वहीं 12 बजे के बाद राशन डीलर लोगों को राशन देने के लिए मना कर दिया. साथ ही अपने चहेतों को बारी बारी से दुकान के अंदर ले जा कर राशन देता रहा. इस संबंध में राशन डीलर से जब बात की गई तो उसने बात करने से मना कर दिया.