राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े को सभी गंभीरता से लें- मंजीत धर्मपाल चौधरी - कोविड गाइडलाइन के निर्देश

कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए. साथ ही आमजन से भी कोविड गाइडलाइन की पालना करने की अपील की है...

Mundavar news, MLA holds a meeting of officers
रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े को सभी गंभीरता से लें

By

Published : May 5, 2021, 7:51 PM IST

मुंडावर (अलवर). कस्बे में स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र के वीसी रूम में विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी ने कोरोना महामारी को लेकर उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में विधायक ने मानवता की सेवा के लिए तत्पर रहने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों का आभार जताया. साथ ही क्षेत्र के लोगों से महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े को गंभीरता से लेने की अपील की है. कोरोना वायरस को लेकर दुनिया भर में बनी स्थितियों को देखते हुए अपनों के बचाव के लिए सभी लोग नियमों और कानूनों की पालना करें.

रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े को सभी गंभीरता से लें

विधायक ने क्षेत्र में सैंपलिंग और वैक्सीनेशन का काम भी तेजी से करने के निर्देश दिए. विधायक ने मौजूदा स्थितियों को लेकर अलग-अलग विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली. उन्होंने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए जो भी कदम उठाए जाने हैं, उन्हें प्राथमिकता से उठाएं. विधायक ने कहा कि वह क्षेत्र वासियों के सेवक हैं. लोगों को कोई दिक्कत नहीं आने देंगे. महामारी के दौरान लोग रोजाना की जरुरत के सामान व मेडिकल से संबंधित जरुरतों को लेकर चिंता न करें. जरुरतमंद लोगों के घर तक सामान पहुंच सके इसके लिए प्रशासन से व्यवस्था करने के लिए कहा गया है.

बुखार, खांसी-जुकाम होने पर डाक्टर से संपर्क करें

विधायक ने अपील की है कि अगर क्षेत्र में किसी को भी बुखार, खांसी -जुकाम की समस्या है तो वह तुंरत डाक्टर से संपर्क करें. अपना चेकअप करवाएं. इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही न बरती जाए. अगर किसी के घर में या फिर आस पास कोई बाहर से आया है तो इसकी जानकारी भी प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को दें.

कांग्रेस पर लगाए भेदभाव के आरोप

बैठक के बाद प्रेस वार्ता में विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर मुंडावर के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पिछले दो साल में कांग्रेस सरकार ने विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के लिए एक रुपया का भी खर्च नहीं किया गया है. यहां तक कि चिकित्सकों के रिक्त पदों को भी भरा नहीं गया है. कांग्रेस के स्थानीय नेता व राज्य की गहलोत सरकार चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के लिए को बड़ी बड़ी बातें कर रही है. उन्होंने कहा कि इस महामारी में राजनीति नहीं करें और क्षेत्र में चिकित्सा सहित अन्य सुविधाओं का विस्तार करें. जिससे क्षेत्रवासियों को इस महामारी से बचाया जा सके. साथ ही घोषणा कि यदि राज्य सरकार मुंडावर सीएचसी को 100 बैड का अस्पताल बनाने की घोषणा करे तो विधायक कोष का सम्पूर्ण पैसा अस्पताल में लगाने को तैयार हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details