राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सबूत मांगने वालों को हेलीकॉप्टर से पाकिस्तान में छोड़ दो: भाजपा पूर्व विधायक सिंघल - Leave

एयर स्ट्राइक का कांग्रेस द्वारा प्रमाण मांगे जाने पर अलवर शहर के पूर्व विधायक बनवाली लाल सिंघल ने करारा जवाब दिया है. सिंघन ने कहा कि जो लोग प्रमाण मांग रहे हैं, उन्हें हेलीकॉप्टर में बैठा कर वहां छोड़ देना चाहिए. अगर वो बच जाते हैं तो कार्रवाई नहीं हुई है और नहीं बचते हैं तो उनके परिजन अपने आप पूरे मामले की जानकारी दे देंगे.

भाजपा पूर्व विधायक सिंघल

By

Published : Mar 8, 2019, 8:44 PM IST

अलवर. एयर स्ट्राइक का कांग्रेस द्वारा प्रमाण मांगे जाने पर अलवर शहर के पूर्व विधायक बनवाली लाल सिंघल ने करारा जवाब दिया है. सिंघन ने कहा कि जो लोग प्रमाण मांग रहे हैं, उन्हें हेलीकॉप्टर में बैठा कर वहां छोड़ देना चाहिए. अगर वो बच जाते हैं तो कार्रवाई नहीं हुई है और नहीं बचते हैं तो उनके परिजन अपने आप पूरे मामले की जानकारी दे देंगे.


बता दें, हिंदूवादी मुद्दों पर और गो रक्षा पर बोलने वाले भाजपा के नेता और अलवर के दो बार विधायक रहे बनवारी लाल सिंघल ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस और उसके सहयोगी दल सेना और सरकार से प्रमाण मांग रहे हैं, यह सेना के साथ एक तरह का मजाक है और देश की अस्मिता के साथ खिलवाड़ है. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया ने माना है कि कार्रवाई हुई है और इसमें लोग मरे हैं.

भाजपा पूर्व विधायक सिंघल

बता दें, घटना से पहले उस इलाके में जो मोबाइल फोन एक्टिव थे वो बाद में बंद हो गए. उस हिसाब से अनुमान लगाया जा रहा है कि वहां 250 से 300 लोग मरे हैं. उन्होंने कहा कि प्रमाण मांगने से देश की सेना का मनोबल कम होगा. उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार है कि मोदी सरकार ने सेना को फ्री हैंड किया था. ऐसे में यह पूरी कार्रवाई सेना ने अपने हिसाब से तय करके की है. कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने पहले तो सेना को बधाई दी. लेकिन, बाद में प्रमाण मांगने लगे यह ओछी मानसिकता को दर्शाता है.

बनवारी लाल सिंघल कहा कि कांग्रेस के इस कदम से देश के शहीदों की शहादत और वीरता को छोटा कर दिया है. वहीं, देश के करोड़ों लोगों के मुंह पर तमाचा मारा गया है. अबकी बार प्रमाण मांगने वाले लोगों को कार्रवाई से पहले एक हेलीकॉप्टर में बैठाकर पैराशूट से उस क्षेत्र में छोड़ दिया जाए. अगर वे लोग बच के आते हैं तो कार्रवाई नहीं हुई है, अगर नहीं बचते हैं तो उनके परिजन अपने आप पूरे मामले की जानकारी दे देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details