रामगढ़ (अलवर). केंद्र व राज्य सरकार कोरोना महामारी से बचाव के लिए लॉकडाउन की घोषणा कर रखी है. लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में बहुत से लोग इसे हल्के में ले रहे हैं और मजाक मानकर झुंड के झुंड गांव में इधर-उधर बैठे नजर आते हैं.
ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता के अभाव के कारण नहीं हो रहा लॉकडाउन का पालन जिला प्रशासन, पुलिस और समाजसेवी संस्था और नौनिहाल तक सभी लोगों से कई बार अपील कर चुके हैं कि सभी घर पर रहें, बाहर नहीं निकलें. जरूरत वाला व्यक्ति ही घर से बाहर आकर सामान ले जा सकता है, लेकिन कई लोगों पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है. लोग घर से बाहर निकल कर ताश खेलने वाले झुंड के झुंड बैठे रहते हैं. जहां एक दूसरे से संपर्क में आते हैं.
इसके अलावा सरकारी अस्पताल में सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं करते हैं और दूरदराज के आए हुए ग्रामीण एक दूसरे से बात करते हुए ग्रुप में बैठे रहते हैं. बार-बार मीडिया मेडिकल पुलिस प्रशासन के आग्रह के बाद भी ग्रामीण क्षेत्र में सुधार बहुत कम दिख रहा है. स्थिति पर काबू पाने के लिए लोकसेवक और जनसेवक आगे आकर काम कर रहे हैं.
पढ़ें-Special: लॉकडाउन में भी जारी Whats App School, समस्या से लेकर समाधान तक सब Online
वहीं प्रशासन की ओर से बार-बार सभी से यही अनुरोध किया जा रहा हैं कि सरकारी प्रशासन का सहयोग करें. घर पर रहें. इस को हल्के में नहीं लें. मजाक नहीं बनाएं. ये बहुत बड़ा संकट है, इसलिए घर पर रहकर हम अपन सुरक्षित रह सकते हैं. दूसरे को सुरक्षित बना सकते हैं, इसलिए घर पर रहे बाहर नहीं निकलें.