अलवर. राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा शुक्रवार को अलवर पहुंचे. यहां उन्होंने जिले की रूपवास कस्बे में एक सभा को संबोधित किया. उसके बाद विभिन्न मांगों को लेकर शहर की तरफ आगे बढ़ने लगे. लेकिन प्रशासन ने उनको बीच में ही रोक दिया. इस पर मीणा समर्थकों के साथ रास्ते में ही धरने पर बैठ गए. कुछ देर धरने पर बैठने के बाद प्रशासन ने उनसे रास्ता खोलने का आग्रह किया.
ऐसे में वे वापस सभा स्थल पर पहुंचे और धरना शुरू किया. उसके बाद से लगातार उनका धरना जारी है. प्रशासन और किरोड़ी लाल मीणा के बीच कई दौर की वार्ता चली. लेकिन वार्ता बेनतीजा रही. मीणा ने कहा कि घटना में आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्जकर उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए.