अलवर. बाला किला एरिया में अरावली की पहाड़ियों के बीचो-बीच करणी माता का मंदिर स्थित है. नवरात्रों के दिनों में यहां मेला लगता है. 9 दिनों तक चलने वाले इस मेले में देशभर से हजारों श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए आते हैं.
आपको बता दें कि शहर से यह मंदिर 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. मंदिर पहुंचने के दो रास्ते हैं, एक सड़क से और दूसरा पैदल. हालांकि प्रशासन ने अभी पैदल चलकर जाने वाला रास्ता बंद कर रखा है. क्योंकि पैदल चलने के दौरान हादसे होने का खतरा बना रहता है. वहीं सड़क मार्ग से दो पहिया वाहन चल रहे हैं. नवरात्रि की शुरुआत होते ही मंदिर में मेले की शुरुआत हो जाती है. दिनभर श्रद्धालुओं का मंदिर में तांता लगा रहता है. मंदिर के पुजारी पंडित धर्मेन्द्र का कहना है कि इस मंदिर की विशेष मान्यता है यहां सभी की मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
क्या है मंदिर का मान्यता?
पूर्व राज परिवार के निजी सचिव नरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि इस मंदिर के निर्माण को लेकर मान्यता है कि साल 1791 से 1815 तक अलवर के शासक रहे महाराज बख्तावर सिंह के पेट में 1 दिन काफी तेज दर्द हुआ था. हकीम और वेदों के इलाज के बाद भी महाराज के पेट का दर्द सही नहीं हुआ. उनके सेना में शामिल चारण के कहने पर महाराज ने करणी माता का ध्यान किया.