राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: कंपनी से लोहा चोरी का मामला, आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार - Bhiwadi News

अलवर की खुशखेड़ा थाना पुलिस ने एक कंपनी से लोहा चोरी के मामले मे एक आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लाखों की चोरी का माल भी बरामद किया है.

Iron theft case in Alwar,  Case of theft of millions in Alwar
कंपनी से लोहा चोरी का मामला

By

Published : Feb 19, 2021, 7:45 PM IST

भिवाड़ी (अलवर). जिले के भिवाड़ी के खुशखेड़ा थाना पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए लाखों की चोरी का माल बरामद किया है. पुलिस ने मामले में आरोपी देवेंद्र कबाड़ी निवासी गुरुग्राम को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 20 लाख रुपए के चोरी का माल बरामद किया है.

कंपनी से लोहा चोरी का मामला

पढ़ें- भरतपुर पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

थानाधिकारी रमाशंकर ने बताया कि 13 और 14 फरवरी को नवरत्न पाइप कंपनी में करीब 6 से अधिक बदमाश दीवार कूदकर अंदर आए. इसके बाद बदमाशों ने लाठी-डंडों से गार्डों के साथ मारपीट की और गार्डों को बंधक बना लिया. इसके बाद बदमाश 20 लाख रुपए का लोहे का सामान चोरी कर फरार हो गए.

रमाशंकर ने बताया कि 16 फरवरी को टपूकड़ा थाना पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया था. पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने नवरत्न पाइप कंपनी से 20 लाख रुपए की लोहा चोरी करना कबूल किया. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने हरियाणा से खरीददार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

कैथवाड़ा में हुई चोरी का खुलासा

भरतपुर जिला पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को कैथवाड़ा में हुई चोरी का खुलासा किया है. आरोपी से चोरी किए गए जेवरात और कुछ नकदी भी बरामद हुई है. चोरी में लिप्त बाकी के आरोपी अभी फरार हैं. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है. जिससे चोरी करने वाली गैंग का खुलासा हो सके. गिरफ्तार आरोपी पर राजस्थान, दिल्ली और हरियाणा सहित 11 चोरी और नकबजनी के मुकदमे दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details