बानसूर (अलवर).उद्योग मंत्री शकुंतला रावत अपने एकदिवसीय दौरे के दौरान बानसूर पहुंची. यहां के गांव आलमपुर में शहीद रामकुमार की मूर्ति का फीता काटकर अनावरण (Shakuntala Rawat in Alwar) किया. इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता बानसूर पंचायत समिति प्रधान सुमन सुभाष यादव ने की.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रावत ने कहा कि देश के लिए जिन माताओं ने अपने लाल तथा जिन सुहागिन महिलाओं ने अपने पति को खो दिया और वे देश के लिए शहीद हो गए, ऐसे वीर शहीद जवानों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि हमें ऐसे वीर शहीदों पर गर्व है. वहीं शहीद राम कुमार की मां ने उद्योग मंत्री से मांग की परिवार के दो बच्चों को नौकरी लगाएं. मंत्री ने औद्योगिक क्षेत्र में उनके बच्चों की नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया. मंत्री ने वीरांगनाओं का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया.