राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: भिवाड़ी में 67 लाख रुपये की बिजली चोरी मामले में उद्योगपति गिरफ्तार - Bhiwadi Alwar News

अलवर के भिवाड़ी में 67 लाख रुपये की बिजली चोरी के मामले में एकउद्योगपति को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को 15 दिनों के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

Bhiwadi Alwar News, बिजली चोरी मामला
अलवर के भिवाड़ी में बिजली चोरी मामले में उद्योगपति गिरफ्तार

By

Published : Jan 8, 2021, 8:18 AM IST

भिवाड़ी (अलवर). जिले के भिवाड़ी से बिजली चोरी के मामले में एक उद्योगपति को गिरफ्तार किया गया है. उस पर करीब 67 लाख रुपये की बिजली चोरी का आरोप है. आरोपी को 15 दिनों के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.

बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता एस सी महावर ने बताया कि गत वित्तीय वर्ष 2019-20 में बिजली विभाग के सतर्कता दल ने औद्योगिक क्षेत्र में दबिश देते हुए जैमर व अन्य तकनीकी उपकरणों के सहयोग से बिजली मीटर को रोक कर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा था. इस पूरी प्रक्रिया में लगभग एक दर्जन के खिलाफ करीब 12 करोड़ 38 लाख की पेनल्टी लगाई गई थी, जो कि अभी तक की राजस्थान में सबसे बड़ी बिजली चोरी की घटना मानी जा रही है.

पढ़ें:अजमेर: 12 घंटे में चोरी का पर्दाफाश, पुलिस ने चोर को किया गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि इसी मामले में विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार को 67 लाख 85 हजार 200 रुपये की बिजली चोरी के आरोपी उद्योगपति कृष्ण कुमार को गिरफ्तार किया गया है. उसे विभाग के सतर्कता दल ने गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया गया. इसके बाद उसे 15 दिनों के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.

पढ़ें:सीकर: बाइक सवार से लूट के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, 2 की तलाश जारी

बता दें कि भिवाड़ी में पिछले दिनों जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सतर्कता दल ने बिजली चोरों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की थी. बिजली चोरों के खिलाफ विभाग के बहरोड़ थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी, जिन पर कार्रवाई करते हुए अब विभाग ने गिरफ्तारियां शुरू कर दी है. इस गिरफ्तारी के बाद से आरोपी उद्योगपतियों में भी हड़कंप मचा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details