भिवाड़ी (अलवर).जिले के भिवाड़ा और तिजारा सहित ग्रामीण क्षेत्र में अचानक बदले मौसम के कारण मौसमी बीमारियों के मरीज बढ़ते जा रहे है. जिनको देखते हुए तिजारा सामुदायिक चिकित्सालय में जरूरी प्रबंध किए गए हैं. जिसके तहत अस्पताल प्रबंधन मरीजों की जांच कर रहे है. वहीं एक मरीज दूसरे मरीज से 1 मीटर की दूरी पर खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.
सामुदायिक चिकित्सालय प्रभारी हिम्मत यादव ने बताया की सामान्य मरीजों की देखरेख में कोरोना के प्रति भी सजगता बरती जा रही है. साथ ही कोरोना वायरस की आड़ में कोई भी मरीज अन्य बीमारियों से दो चार ना हो. जिसके लिए भी जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं. जिसके तहत मरीजों की देखरेख कर उन्हें परामर्श दिया जा रहा है.