अलवर.भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एंव रामगढ़ के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने कांग्रेस सरकार पर तिखी टिप्पणी करते हुए कहा कि कांग्रेस का राज आते ही अलवर में क्राइम का ग्राफ 50 प्रतिशत बढ़ गया है. वहीं मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के क्षेत्र में रामनवमी और हनुमान जयंती की यात्रा नहीं निकलने दी गई. ऐसे में सरकार खुद जातियों का ध्रुवीकरण करने में लगी है. आहूजा ने कहा कि अलवर में क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. कांग्रेस का राज आते ही कोटकासिम में व्यापारी से 10 लाख लूटे गए. इसके अलावा कहीं दर्जनों घटनाएं इन दिनों देखने को मिली अलवर में क्राइम के ग्राफ में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
कांग्रेस का राज आते ही अलवर में क्राइम का ग्राफ 50 फीसदी बढ़ा : ज्ञानदेव आहूजा - gyan dev ahuja
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एंव रामगढ़ के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के टोंक में रामनवमी पर यात्रा के दौरान विवाद हुआ और हनुमान जयंती यात्रा के लिए अनुमति नहीं दी गई. सरकार जाति विशेष के लोगों को बढ़ावा देने में लगी है. ऐसे में जाति का ध्रुवीकरण अपने आप हो रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का राज आते ही प्रदेश के हालात खराब हो गए हैं. इसी तरह की स्थितियां बनी रही तो प्रदेश रहने लायक नहीं बचेगा. सरकार को इस तरफ ध्यान देना चाहिए. आहूजा ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए प्रदेश में चल रहे हालातों की विस्तार से जानकारी दी.