भिवाड़ी (अलवर). भिवाड़ी के यूआईटी फेज थर्ड थाना क्षेत्र में चार दिन पहले मिले अज्ञात शव के मामले में शक्रवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले में पत्नी ने ही अवैध संबंधों के चलते प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद शव सड़क किनारे फेंक दिया गया था. हत्याकांड में युआईटी थाना पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.
पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की थी पति की हत्या पढ़ें:बिहार से किडनैप नाबालिग की UP के बाद राजस्थान में सौदेबाजी, 3 साल बाद 2 बच्चों के साथ मिली दौसा में
यूआईटी फेज थर्ड थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि 15 फरवरी को यूआईटी सेक्टर 5 में एक युवक की लाश मिली थी. जिसका गला दबाने और पैर के दोनों अंगूठे पर रगड़ के निशान थे. आसपास की कॉलोनी में उस व्यक्ति की पहचान के प्रयास किए गए तो प्रधान कॉलोनी के एक व्यक्ति ने उसकी पहचान कमल सिंह निवासी उमराव छाता मथुरा, उत्तर प्रदेश के रूप में की. पुलिस ने परिजनों को सूचना दी तो वे भिवाड़ी पहुंचे जहां पोस्टमार्टम कराकर शव घरवालों के सुपुर्द कर दिया गया था. सेक्टर 5 निवासी जयप्रकाश गुप्ता की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जांच आरंभ की.
जांच में सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो पाया कि एक मोटरसाइकिल पर एक महिला पीछे बैठी हुई है और बीच में एक व्यक्ति को बैठा रखा है. इस पर पुलिस की शक की सुई पत्नी की ओर घूमी और पत्नी को थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो पहले अंजान बनती रही लेकिन सख्ती के बाद जुर्म कबूल कर लिया. बताया कि वह एक साल पहले अपनी बुआ सास के लड़की की शादी में गई थी जहां भतीजे मदन मोहन से उसका प्रेम संबंध हो गया. इसके बाद दोनों के बीच बातचीत शूरू हो गई. पता लगने पर पति ने रोकने की कोशिश की तो पहले उसे शराब पिलाई गई और फिर गला दबा कर उसकी हत्या कर दी.