राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

किसान आंदोलन: हरियाणा पुलिस ने धारूहेड़ा में किसानों पर किया लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले छोड़े

हरियाणा पुलिस ने धारूहेड़ा में किसानों पर लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागे हैं. पुलिस और किसानों के बीच झड़प के बाद नेशनल हाईवे-48 पर लंबा जाम लग गया. किसानों ने 4 दिन पहले जबरन हरियाणा की सीमा में प्रवेश किया था, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें धारूहेड़ा में रोक दिया था.

By

Published : Jan 3, 2021, 8:42 PM IST

haryana police fire tear gas on farmers,  farmers protest
Farmers Protest: हरियाणा पुलिस ने धारूहेड़ा में किसानों पर किया लाठीचार्ज, छोड़े आंसू गैस के गोले

बहरोड़ (अलवर).शाहजहांपुर बॉर्डर से हरियाणा में प्रवेश करने वाले किसानों पर हरियाणा पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. धारूहेड़ा के पास पुलिस और किसानों के बीच झड़प हो गई. जिसके बाद पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़े. किसानों और पुलिस के बीच हुई झड़प के बाद नेशनल हाईवे 48 पर लंबा जाम लग गया है.

धारूहेड़ा में पुलिस और किसानों के बीच झड़प

क्या है पूरा मामला

3 दिन से किसान धारूहेड़ा के पास पड़ाव डाले हुए थे. पुलिस उन्हें आगे नहीं जाने दे रही थी. रविवार को सैंकड़ों किसान राजस्थान बॉर्डर से हरियाणा में प्रवेश किए. जिसके बाद उन्हें भी पुलिस ने धारूहेड़ा के पास रोक दिया. जिसके बाद हरियाणा पुलिस और किसानों के बीच झड़प हो गई. पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज किया और उनपर आंसू गैस के गोले भी दागे.

पुलिस ने किसानों पर छोड़े आंसू गैस के गोले

पढे़ं:राजस्थान से हरियाणा सीमा में ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ सैंकड़ों किसानों ने किया प्रवेश...सिंघु बॉर्डर जाने की तैयारी

राजस्थान के हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर सहित आस-पास के क्षेत्रों के किसान जो जीकेएस से जुड़े हुए थे, उन्होंने 4 दिन पहले राजस्थान हरियाणा बॉर्डर से जबरन हरियाणा में प्रवेश किया था. जिसके बाद उन्हें पुलिस ने धारूहेड़ा में रोक दिया था. आज रविवार को भी हरियाणा के टिकरी बॉर्डर से बड़ी संख्या में किसान धारूहेड़ा पहुंचे. जिसके बाद किसानों और हरियाणा पुलिस के बीच झड़प हो गई. फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है. जीकेएस किसान संगठन के प्रतिनिधि राजू पंजाबी ने कहा कि किसान आंदोलन जारी रखेगा और वो पीछे हटने वाले नहीं हैं. हरियाणा पुलिस की बर्बरता का जवाब शांतिपूर्वक आंदोलन से दिया जाएगा.

धारूहेड़ा में किसानों पर लाठीचार्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details