जितेंद्र सिंह ने क्या कहा, सुनिए अलवर.अंबेडकर नगर स्थित कांग्रेस के नए कार्यालय भवन में शुक्रवार को पार्टी की जिला स्तरीय बैठक हुई. इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. इस मौके पर जितेंद्र सिंह ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में सर्वे के आधार पर टिकट वितरण किए जाएंगे. इस दौरान नए व युवा चेहरों को भी मौका मिलेगा. वहीं, सचिन पायलट के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हर परिवार में विवाद रहता है. कांग्रेस बड़ा परिवार है, लेकिन इस विवाद का आगामी विधानसभा चुनाव पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. आम जनता को इस विवाद से कोई मतलब नहीं है, लेकिन पार्टी में अनुशासन जरूरी है और अनुशासन बना रहना चाहिए.
दरअसल, अलवर जिले में कांग्रेस के नए कार्यालय ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों की एक मीटिंग बुलाई गई. इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सभी मंडल अध्यक्ष से मुलाकात की. कांग्रेस में पहली बार मंडल अध्यक्ष नियुक्त हुए हैं. इसके साथ ही पंचायत अध्यक्ष व अन्य पदों पर पदाधिकारी भी नियुक्त करने का काम चल रहा है. जिले में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए जितेंद्र सिंह खुद मैदान में उतरे हुए हैं.
पढ़ें :पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह का बड़ा बयान, कहा- आतंकवादियों की तरह काम कर रही यूपी सरकार
जितेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस फिर से प्रदेश में सरकार बनाएगी. विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री और फैसला होगा. सचिन पायलट व अशोक गहलोत के बीच चल रहे विवाद पर उन्होंने कहा कि हर परिवार में विवाद होता है. कांग्रेस बड़ा परिवार है. ऐसे छोटे-मोटे विवाद चलते रहते हैं. इन विवादों से आम जनता को कोई मतलब नहीं है. इसका चुनाव पर भी कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. बीते दिनों जयपुर में हुई एक बैठक में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. इस दौरान पार्टी में अनुशासन बनाने को लेकर अहम फैसले लिए गए.
उन्होंने कहा कि पार्टी में अनुशासन जरूरी है व अनुशासन में प्रत्येक कार्यकर्ता व नेता को रहना चाहिए. साथ ही गलत बयानबाजी से भी नेताओं को बचना चाहिए. जितेंद्र सिंह ने कहा कि पंचायत स्तर पर कांग्रेस कई नए नवाचार कर रही है. पहली बार मंडल अध्यक्ष बनाए गए हैं. इसके साथ ही कई अन्य नियुक्तियां भी जल्द ही दी जाएंगी. आगामी समय में पूरे प्रदेश में कैंप लगाए जाएंगे.
पूरे प्रदेश में 3000 से ज्यादा कैंप लगाए जाएंगे. इन कैंपों में आम जनता को सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी. प्रदेश सरकार ने 500 रुपये में गैस सिलेंडर, विद्युत यूनिट फ्री देने व निशुल्क इलाज सुविधा सहित दर्जनों योजनाएं आम जनता के लिए शुरू किए हैं. इन योजनाओं का आम जनता को फायदा मिल रहा है. आम जनता तक इन योजनाओं के बारे में जानकारी पहुंचाने का काम कांग्रेस के कार्यकर्ता व नेता करेंगे.