बानसूर (अलवर).बानसूर उपखंड कार्यालय के परिसर के चारदीवारी लगाने पर मेला कमेटी और ग्रामीणों ने विरोध किया है. साथ ही बानसूर उपखंड अधिकारी राकेश मीणा पर पूर्व मंत्री डॉ. रोहिताश्व शर्मा ने भष्टाचार करने के आरोप लगाए हैं. जिस पर बानसूर के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और उपखंड अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
बाउंड्री बनाने का पूर्व मंत्री और ग्रामीणों ने जताया विरोध मामला बानसूर के उपखंड कार्यालय के सामने चार दिवारी निर्माण को लेकर है. जहां डॉ. शर्मा ने बताया कि बानसूर उपखंड अधिकारी व्यापारियों को डरा धमकाकर उनसे पैसे ऐठकर गैर कानूनी तरीके से उपखंड कार्यालय के बाहर चार दिवारी बनाना चाह रहे हैं. जिसके चलते परिसर के आस-पास के पेड़ों की भी कटाई कर दी गई है.
यह भी पढ़ें :बाड़मेर: पुलिस ने गैस के टैंकर से पकड़ी 55 लाख की अवैध शराब, एक आरोपी गिरफ्तार
वहीं पास में आस्था का केंद्र बाबा के मंदिर के सामने की जमीन पर 100 सालों से अखाड़ा के लिए जमीन पड़ी हुई है. जहां हर साल मेले के बाद अखाड़े का आयोजन होता है. साथ ही मेला लगाने वाले दुकान भी वहीं लगाते हैं. जिससे उनके घर का खर्च चलता है. लेकिन इस अखाड़े की जमीन पर उपखंड अधिकारी चारदीवारी बनवाना चाह रहे हैं. जिसका बानसूर के ग्रामीणों और मेला कमेटी के सदस्यों ने पुरजोर विरोध किया है. 30 जुलाई को देर शाम को सैकड़ों की संख्या में लोग बाबा गिरधारदास स्थान पहुंचे. जहां उच्च अधिकारियों से मामले की शिकायत की गई है.