अलवर.जिले के एक दिवसीय दौरे पर आए वन मंत्री सुखराम विश्नोई ने अलवर के डीआरडीए में अधिकारियों की एक बैठक ली. इसमें वन प्रेमियों और लोगों ने उनको अपनी समस्याओं से अवगत कराया. इसके साथ ही मंत्री ने भिवाड़ी, नीमराणा औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण किया.
दरअसल, अलवर बाघों की मौत के मामलों में विवादों में रहा है. वहीं, आए दिन वन विभाग की टीम पर खनन माफिया हमला करते हैं. अलवर में खुलेआम अवैध खनन हो रहा है और तेजी से जंगल कट रहे हैं. ऐसे में अलवर में वन विभाग को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. इसलिए वन मंत्री सुखराम विश्नोई मंगलवार को अलवर पहुंचे. उन्होंने अलवर के भिवाड़ी नीमराणा औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण किया.
इस दौरान अलवर में मिलने वाले सरकारी राशन की दुकान के हालात जाने और उसके बाद अलवर के डीआरडीए में वन और खाद्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. इसमें उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए तुरंत लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए. बहरोड़, नीमराना और भिवाड़ी में लोगों ने अपनी समस्या वन मंत्री के सामने रखी. वहीं, वन मंत्री सुखराम विश्नोई ने भिवाड़ी में विवादित सीटीपी को भी चेक किया. वहां से निकलने वाले पानी का बेहतर तरह से निस्तारण करने की बात कही.