भिवाड़ी (अलवर). फूलबाग थाना पुलिस ने समय रहते एक हत्या की बड़ी वारदात को होने से बचा लिया और पूरी ही समझबूझ का परिचय देते हुए हत्या करने आए पांच बदमाशों को हथियारों सहित एक होटल से गिरफ्तार किया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि मुखबिर के द्वारा फूलबाग थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ हथियारबंद बदमाश द्वारकाधीश सोसाइटी के चेयरमैन धर्मेंद्र जाट की हत्या करने के लिए आए हुए हैं.
राममूर्ति जोशी ने बताया कि पूर्व में हत्या के प्रकरण में सजा काट रहे नेहरू उर्फ नरेश ने पूछताछ में बताया है कि हरियाणा के भोंडसी जेल में बंद गज्जू गुर्जर उर्फ गजराज से उसकी दुश्मनी है. वह उसका सपोर्ट धर्मेंद्र जाट करता है, जिसको लेकर वह धर्मेंद्र को ठिकाने लगाना चाहता था. इसको लेकर उन्होंने धर्मेंद्र जाट से फोन पर बात भी की और 20 लाख रुपए फिरौती मांगी. इसको लेकर धर्मेंद्र जाट द्वारा धारूहेड़ा थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया. इसके बाद नेहरू उर्फ नरेश ने धर्मेंद्र जाट को रास्ते से हटाने की तैयारी करते हुए अपने पांच साथियों के साथ शुक्रवार को देर शाम भिवाड़ी स्थित एक होटल में पहुंचा.