राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर-मथुरा पैसेंजर ट्रेन के कोच की बैटरी में हुआ शॉर्ट सर्किट, लगी आग - कोच की बैटरी

अलवर मथुरा पैसेंजर ट्रेन (गाड़ी संख्या 51972) अलवर मथुरा पैसेंजर ट्रेन में शनिवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया. दरअसल ट्रेन में शनिवार को शॉर्ट सर्किट होने से अचानक आग लग गई.

अलवर-मथुरा पैसेंजर ट्रेन के कोच की बैटरी में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग

By

Published : Jul 7, 2019, 12:43 PM IST

अलवर.जंक्शन पर खड़ी अलवर मथुरा पैसेंजर ट्रेन (गाड़ी संख्या-51972) में शनिवार को शॉर्ट सर्किट होने से अचानक आग लग गई. हालांकि एक बड़ा हादसा होने से टल गया. इस दौरान आग की सूचना मिलते ही अलवर जंक्शन पर भगदड़ मच गई.

इस दौरान ट्रेन में बैठे यात्री भी बाहर आ गए और मामले की सूचना स्टेशन अधीक्षक को दी गई.स्टेशन मास्टर ने तुरंत इंजीनियर्स की मदद से करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

वहीं, बताया जा रहा है कि दोपहर 2 बजकर 24 मिनट पर ट्रेन अलवर जंक्शन पर पहुंची. इसके बाद ट्रेन का इंजन बदला गया।. उसके बाद अलवर जंक्शन पर बरेलीभुज ट्रेन पहुंची. इसलिए अलवर मथुरा ट्रेन को अलवर जंक्शन पर रोक कर रखा. उसी दौरान दोपहर 3 बजे के आसपास ट्रेन के डिब्बे के नीचे लगी बैटरियों में शार्ट सर्किट हो गया.

आग और धुंआ को देखकर अलवर जंक्शन पर अफरातफरी मच गई. ट्रेन में बैठे यात्री बाहर आ गए और शोर मचाने लगे. मामले की सूचना स्टेशन अधीक्षक को दी गई, उन्होंने तुरंत इंजीनियरों की मदद से आग पर काबू पाया गया. घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ के सिपाही भी मौके पर पहुंचे. वो ट्रेन से यात्रियों को दूर किया. उसके बाद करीब दोपहर तीन बजकर 30 मिनट पर ट्रेन को मथुरा के लिए अलवर जंक्शन से रवाना किया गया.

अलवर-मथुरा पैसेंजर ट्रेन के कोच की बैटरी में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग

आग की सूचना मिलते ही ट्रेन में बैठे यात्रियों में भगदड़ मच गई. इस दौरान एक महिला बेहोश हो गई. लोगों ने उसे उठाकर ट्रेन से बाहर किया और उस पर पानी डालकर उसको होश में लाया गया. इसके अलावा कई यात्री भगदड़ में गिर गए. हालांकि इस बारे में किसी को भी चोट नहीं आई.


वहीं, रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. कोचों के नीचे लगी हुई बैटरी में अचानक शॉर्ट सर्किट होने से यह हादसा हुआ. हालांकि इस मामले की जांच पड़ताल रेलवे के कर्मचारी कर रहे हैं. बता दें कि गर्मी के समय ट्रेन के ब्लैक चिपकने वह शॉर्ट सर्किट की घटनाएं बढ़ जाती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details