राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रामगढ़ कस्बे में श्री दिगंबर जैन समाज के चुनाव निर्विरोध संपन्न हुए - अलवर खबर

रामगढ़ में रविवार को श्री दिगंबर जैन समाज रामगढ़ का चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ. जिसमें अध्यक्ष पद पर कौशल किशोर जैन, कोषाध्यक्ष पद पर शांति जैन और मंत्री पद पर शुभम जैन को जैन समाज के सर्वसम्मति से निर्विरोध चुना गया.

Shri Digambar Jain society Ramgarh, श्री दिगंबर जैन समाज रामगढ़,jain society election,alwar news

By

Published : Nov 18, 2019, 12:20 AM IST

अलवर­­- जिले के रामगढ़ कस्बे में रविवार को श्री दिगंबर जैन समाज रामगढ़ का चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ. दिगंबर जैन समाज के चुनाव निर्वाचन प्रभारी अजीत प्रसाद जैन के देखरेख में निर्विरोध संपन्न हुए. जिसमें अध्यक्ष पद पर कौशल किशोर जैन, कोषाध्यक्ष पद पर शांति जैन और मंत्री पद पर शुभम जैन को जैन समाज के सर्वसम्मति से निर्विरोध चुना गया. दिगंबर जैन समाज के गणमान्य नागरिकों ने तीनों पदाधिकारियों को माला और साफा बांधकर स्वागत किया.

रामगढ़ कस्बे में श्री दिगंबर जैन समाज के चुनाव निर्विरोध हुए संपन्न

निर्वाचन प्रभारी अजीत जैन ने बताया कि जैन समाज के चुनाव 2 साल के लिए कराए जाते हैं. वहीं 2 वर्ष बाद दोबारा चुनाव होते हैं. जैन समाज से सभी समाज उम्मीद करता है कि जैन समाज के जो कार्य अधूरे हैं उन कार्यों को नव निर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्य पूरा कराएंगे. जैन समाज चाहता है कि शिक्षा संस्थान और चिकित्सा संस्थान में भी जैन समाज सहयोग करें. जैन समाज के पास पैसे की कोई कमी नहीं है तथा जैन समाज पैसे में संपन्न हैं. जैन समाज के लोग शिक्षा संस्थान और चिकित्सा संस्थान में भी अपनी पहचान बनाएं. निर्वाचन प्रभारी अजीत प्रसाद जैन द्वारा नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलाई गई.

पढ़ेंः निकाय चुनाव 2019: अलवर में मतदान के दौरान फर्जी वोटिंग और विवाद की मिली शिकायत

इस मौके पर जैन समाज के त्रिलोक चंद जैन , रामजीलाल जैन , कौशल किशोर जैन, नत्थू जैन, मनोज जैन , शांति जैन, राजेंद्र जैन , अनिल जैन, सचिन जैन, मोहित जैन, देवेंद्र जैन सहित जैन समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details