अलवर. राजस्थान शिक्षक कांग्रेस जिला इकाई का जिला स्तरीय सम्मेलन शुक्रवार को घोड़ा फेर चौराहा स्थित नगर बगीची में शुरू हुआ. जहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली रहे. वहीं राजस्थान शिक्षक कांग्रेस जिला इकाई के जिलाध्यक्ष मनोज यादव ने मंत्री के समक्ष शिक्षकों को आने वाली परेशानियों से अवगत कराया.
वहीं इस दौरान मीडिया से बातचीत में श्रम राज्य मंत्री ने कहा कि यह सही है कि वर्तमान में शिक्षकों को बड़ी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. जिसको लेकर सरकार नए-नए नवाचार कर रही है. मंत्री ने कहा कि अलवर में पायलट प्रोजेक्ट के तहत मॉडल अंग्रेजी राजकीय विद्यालय खोला गया. वहीं अब ब्लॉक स्तर पर भी इस तरह के मॉडल विद्यालय खोले जाएंगे. जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया जा सके और इसके लिए सरकार के पास पूरा बजट है.