बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ कांड के बाद बहरोड़ थाने के पुलिसकर्मियों को वर्दी का फर्ज निभाने के लिए प्रेरित करने के लिए खुद सूबे के पुलिस महकमे के मुखिया डीजीपी भूपेन्द्र यादव ने रविवार को बहरोड़ थाने पहुंच कर पुलिस कर्मियों के साथ मैस का खाना खाया.
डीजीपी भूपेंद्र यादव ने रविवार को बहरोड़ थाने के स्टाफ को हटाए जाने के बाद नियुक्त किये गए नए स्टाफ के साथ काफी वक्त गुजारा और उनसे बातचीत की. उनकी समस्याओं के बारे में जानने की कोशिश की. डीजीपी की ओर से पुलिस कर्मियों के बहरोड़ लॉकअप ब्रेक कांड की घटना के बाद उनके उत्साह को बढ़ाने के लिए उनके साथ मैस में बना हुआ खाना पुलिस कर्मियों के साथ खाया.
डीजीपी ने मैस की दाल और चपाती खाने के बाद कहा कि पुलिस मैस का खाना खाना ऐसे लगता है जैसे परिवार में बैठ कर खाना खाने जैसा लगता है. सभी लोगों के साथ बैठ कर खाना खाना सबसे अच्छा खाना होता है. पुलिस परिवार के साथ वह लगातार मैस के खाना खाते रहते हैं.
उन्होंने कहा कि बहरोड़ थाने में जो बड़ी घटना हुई थी उस घटना के बाद नए स्टाफ को उनके फर्ज के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इसलिए उनके साथ अधिक वक्त गुजारने के लिए आया हूं और उनका फर्ज निभाने के लिए हौसला अफजाई किया कि वह अच्छा काम करें और पुलिस की छवि सुधारें.