राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाबा कमलनाथ हुए ब्रह्मलीन, 123 वर्ष की उम्र में हुआ देवलोक गमन, क्षेत्र में शोक की लहर - विश्वविख्यात गहनकर आश्रम

अलवर के भिवाड़ी में शनिवार को 123 साल के बाबा कमलनाथ ब्रह्मलीन हो गए. विश्व भर में बाबा कैंसर जैसी असाध्य बीमारियों का इलाज करने के लिए मशहूर थे. पूरे क्षेत्र में बाबा के ब्रह्मलीन होने की खबर से शोक की लहर छा गई है. फिलहाल बाबा का पार्थिव देह अभी भक्तों के दर्शन के लिए रखा गया है. रविवार की सुबह बाबा को समाधि दिए जाने का कार्यक्रम है.

अलवर की खबर, बाबा कमलनाथ, bhiwadi latest news
123 साल के बाबा कमलनाथ हुए ब्रह्मलीन

By

Published : Jan 11, 2020, 7:50 PM IST

भिवाड़ी (अलवर).जिले के तिजारा क्षेत्र में विश्वविख्यात गहनकर आश्रम के संचालक बाबा कमलनाथ 123 साल की उम्र में ब्रह्मलीन हो गए. बाबा अपनी देसी दवाइयों से कैंसर जैसी असाध्य बीमारियों का इलाज किए जाने को लेकर विश्व में जाने जाते थे.

बता दें कि बाबा के आश्रम पर गंभीर बीमारियों के मरीजों का ताता हर रोज लगा रहता था. गहनकर आश्रम कुछ ही दिनों पूर्व आर एस एस के प्रमुख मोहन भागवत के पहुंचने के बाद एकाएक चर्चाओं में पूरे देश में सामने आया. यूं तो बाबा कमलनाथ अपने देसी उपचार के लिए जाने जाते थे.

123 साल के बाबा कमलनाथ हुए ब्रह्मलीन

पढ़ें- बानसूर में CAA के समर्थन में भाजपा ने निकाली रैली

वहीं अब 123 साल की उम्र में बाबा ब्रह्मलीन हुए हैं. जिससे गहनकर गांव सहित समस्त क्षेत्र में शोक की लहर है. जैसे ही बाबा के अनुयायियों और क्षेत्र के लोगों में बाबा के ब्रह्मलीन होने की खबर पहुंची. उसके साथ साथ ही बड़ी संख्या में लोगों का पहुंचना शुरू हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार बाबा को रविवार सुबह 10:15 बजे समाधि दिए जाने का कार्यक्रम है. ऐसे में बड़ी संख्या में वीवीआइपी, महंत और साधु-संतों के पहुंचने की उम्मीद है. बहरहाल अभी बाबा के दर्शन के लिए बाबा के पार्थिव शरीर को रखा गया है. क्षेत्र में शोक की लहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details