राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जिंदगी से हताश बुजुर्ग दंपती ने की खुदकुशी की कोशिश, रेलवे कर्मियों ने बचाई जान - Rajasthan hindi news

अलवर में जिंदगी से हताश एक बुजुर्ग दंपती ने खुदकुशी (couple attempted suicide) करने की कोशिश की. जिन्हें रेवले कर्मियों ने बचाकर आरपीएफ के हवाले कर दिया, जहां से दंपती को वृद्धाश्रम भेज दिया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 4, 2022, 8:44 AM IST

अलवर.जिले के राठ नगर में जिंदगी से हताश एक बुजुर्ग दंपती ने खुदकुशी ( elderly couple tried to commit suicide in Alwar ) करने की कोशिश की, जिन्हें बचाकर पुलिस के हवाले कर (railway workers saved lives) दिया गया. वाकया गुरुवार का है. बताया गया कि बुजुर्ग दंपती मूल रूप से भरतपुर के कुम्हेर के रहने वाले हैं, जो पिछले 10 साल से यहां रहकर मजदूरी कर किसी तरह से अपना गुजर बसर कर रहे थे. लेकिन बेऔलाद होने और शारीरिक रूप से काम करने में असमर्थ होने की सूरत में इन लोगों ने खुदकुशी करने की ठानी और राठ नगर के डबल फाटक रेलवे ट्रैक पर आकर लेट गए.

खैर, गनीमत इस बात की रही कि इस दौरान ट्रैक पर मेंटेनेंस का काम चल रहा था. ऐसे में मेंटेनेंस वर्क में लगे कर्मियों ने इन्हें देख लिया और घटना की सूचना आरपीएफ पुलिस को दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची आरपीएफ ने बुजुर्ग दंपती को वहां से उठा और अपने साथ थाने ले गई, जहां से दोनों को वृद्धा आश्रम भेज दिया गया.

इसे भी पढ़ें - उदयपुर में ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने की खुदकुशी! परिजन बता रहे हार्टअटैक

पुलिस ने बताया कि भरतपुर के कुम्हेर निवासी बाबू सिंह पुत्र मोती सिंह (80) और उसकी पत्नी छोटी देवी (80) की कोई औलाद नहीं है. वहीं, गांव के मकान को बाबू सिंह के भाइयों ने बेच दिया है. ऐसे में ये लोग पिछले 10 साल से अलवर में मजदूरी कर किसी तरह से अपना पेट पाल रहे थे. दोनों पति-पत्नी अलग-अलग जगहों पर काम करते थे, लेकिन लगातार गिरते स्वास्थ्य के कारण इनकों काम करने में परेशानी हो रही थी. आखिरकार जिंदगी से हताश इन लोगों ने खुदकुशी करने की कोशिश की, पर इन्हें बचा लिया गया.

इसके बाद उक्त घटना की सूचना अलवर जंक्शन स्थित आरपीएफ थाने को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर रामनिवास और हेड कांस्टेबल रामेश्वर इन्हें अपने साथ थाने ले गए और इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को देने के बाद दोनों को वृद्धा आश्रम भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details