अलवर. डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती बुधवार को जिले भर में समारोह पूर्वक मनाई गई. विभिन्न स्थानों पर आयोजित समारोह में बाबा साहब अमर रहे के नारे गूंजते रहे. सुबह विभिन्न संगठनों जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने अंबेडकर चौराहे पर पहुंचकर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें याद किया.
अंबेडकर जयंती पर अलवर जिले में दीपदान और विचार गोष्टी आयोजित वहीं, अंबेडकर चौराहे पर भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए श्रम मंत्री टीकाराम जूली सहित शहर विधायक संजय शर्मा, जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया, जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, यूआईटी और नगर परिषद के अधिकारी व कर्मचारी सहित कई संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंचे.
इसके अलावा जिस जिले में करीब पिछले बीते सालों में आरक्षण को लेकर जबरदस्त बवाल मचाया गया. उस जिले में बुधवार को बाबा साहेब की जयंती के कार्यक्रम कोरोना गाइडलाइन की पालना से शांतिपूर्वक संपन्न हो जाने से पुलिस प्रशासन ने बड़ी राहत की सांस ली.
पढ़ें:अलवर: जलियांवाला बाग के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
साथ ही भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी. असके अलावा बाबा साहब ने संविधान की ओर से दलित वंचितों महिलाओं और पिछड़ों को आगे आने का मौका दिया. उस समय बाबा साहब ने तपस्या की किन हालातों में वह यहां तक पहुंचे हैं. जिस समय दलितों को देखना भी अशुभ माना जाता था, लेकिन आज पूरे विश्व में सिंबल ऑफ नॉलेज के रूप में बाबा साहब को जाना जाता है.
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से प्रतिभावान छात्र छात्राओं को अंबेडकर शिक्षा पुरस्कार वितरण किया गया. इस पुरस्कार से अलवर की दो छात्राओं को भी नवाजा गया है. बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट में जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने 2 प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित करते हुए उन्हें 51000 का चेक और बाबा साहब की प्रतिभा एवं प्रशस्ति पत्र भेंट किया.