भिवाड़ी (अलवर).भिवाड़ी के फूल बाग थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बड़ा खुलासा किया है. साथ ही करोड़ों की चोरी के आरोपी को फूलबाग थाना पुलिस ने मुख्य सरगना अली मोहमद सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने करोड़ों की चोरी का किया खुलासा पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया, भिवाड़ी में कई साल पहले बंद हो चुकी मशहूर परशुराम पुरिया कंपनी को लगभग पूरी तरह से पहरेदार चट कर गए. यह कंपनी घाटे के चलते बंद हो गई थी और जो अभी माननीय हाईकोर्ट के अधीन है और इस कंपनी को केयर टेकर के रूप में मुंबई निवासी राजेश झुनझुनवाला को दिया हुआ है. लेकिन मौके पर लगाए गए सिक्योरिटी इंचार्ज ने लगभग 3 से 4 साल में इकाई के कलपुर्जे काट-काट कर कबाड़ी को बेच दिया. इस संबंध में पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने बताया, वह अभी तक करीब 300 टेंपो के माध्यम से तकरीबन 4 करोड़ के आसपास की कीमत की मशीनों को पार कर चुके हैं. पुलिस का मानना यह भी है कि इस मामले की यह कार्रवाई सिर्फ प्रथम दौर में है. इसमें और भी बड़े खुलासे होना संभावित है.
यह भी पढ़ें:डूंगरपुर: DST ने दबिश देकर 22 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
वहीं पुलिस अभी गिरफ्तार किए गए आरोपियों से बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है, जब बंद पड़ी इकाई परशुराम पुरिया का मौके का मुआयना किया तो कभी जहां पर बड़ी-बड़ी मशीनें हुआ करती थी. आज वहां उनके खाली पिलर पड़े हुए हैं. अब यह जांच का विषय है कि आखिर कई साल से महज एक सिक्योरिटी इंचार्ज इतना बड़ा गड़बड़झाला कैसे कर सकता है. पुलिस अभी जो केयर-टेकर मुकर्रर किया गया है, उसके बारे में भी पूछताछ कर रही है. पुलिस को उम्मीदे है कि इस पूरे प्रकरण में बड़े खुलासे हो सकते हैं. पुलिस ने इंचार्ज सिक्योरिटी और उनके पुत्र सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें कुछ कबाड़ी भी बताए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें:अलवर: 7 दिन के अंदर 2 मिनी ट्रक चोर गिरफ्तार, Truck बरामद
बता दें कि, कभी भिवाड़ी में सिंथेटिक धागे के मामले में बड़ी ही शानो-शौकत से खड़ी थी और करीब 20 बीघे जमीन में स्थापित यह इकाई हजारों कर्मचारियों को रोजगार दिया करती थी. लेकिन बाजारों की प्रतिस्पर्धा में यह इकाई बंद हो गई और बंद होने के बाद पहरेदार लगाए गए, जिन्होंने हर रोज काट-काटकर इस कंपनी को पूरी तरह से जर्जर बना दिया. अब अगर मौके पर खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं तो जो इनकी पहुंच से बाहर रहे वह लोहे के जाल इत्यादि. बहरहाल, मामले पर पुलिस बारीकी से जांच कर रही है. गिरफ्तार किए गए आरोपी जेबरा सिक्योरिटी के मालिक अली मोहमद, इंजाम पुत्र अली मोहमद, राकेश कुमार निवासी गिगलाना, देवेंद्र कुमार बघाका निवासी भरतपुर, सतेंद्र कबाड़ी और राहुल खान निवासी गडूरी मेवात शामिल हैं.