अलवर. जिले में गौ तस्करों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को अलवर के कठूमर में तीन गौ तस्कर गायों को लेकर जा रहे थे. उसी दौरान रास्ते में एक ट्यूबवेल पर नाह रहे कुछ लोगों ने उनको रोकने का प्रयास किया. इस दौरान गौ तस्करों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
इस घटना में रामजीत नाम के व्यक्ति के सीने में गोली लगी हैं. रामजीत के भतीजे जीतराम ने बताया कि कठूमर के पहाड़ी गांव में शाम 6 बजे के आसपास तीन गौ तस्कर पैदल 20 सें 25 गायों को लेकर जा रहे थे. रोकने पर गौ तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस पर ग्रामीणों ने भी गौ तस्करों को घेरने का प्रयास किया. लेकिन 2 गौ तस्कर मौके से फरार हो गए. जबकि एक तस्कर को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
इस दौरान गौ तस्कर को भी हल्की-फुल्की चोटें आई हैं. जबकि रामजीत की हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना में जीतराम सहित गांव के कुछ अन्य लोग भी घायल हो गए. घटना को लेकर ग्रामीणों में खासा गुस्सा है. ग्रामीणों ने कहा कि गौ तस्कर खुलेआम घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. तो वहीं पुलिस हाथ पर हाथ रख कर बैठी हुई है.
यह भी पढ़े: बांसवाड़ा में भीषण सड़क हादसा, दो बाइक की भिड़ंत में 3 की मौत