राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः पत्थर भरकर ले जा रहे डम्पर से गिरकर कंडक्टर की मौत - अलवर न्यूज

अलवर के रामगढ़ क्षेत्र में खान से पत्थर भर कर लेकर आने वाले डंपर के नीचे आने से कंडक्टर की मौत हो गई. कंडेक्टर चलते डम्पर पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था, इस दौरान नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई. वहीं मृतक के भाई ने रामगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

डम्पर से गिरने से कंडेक्टर की मौत

By

Published : Mar 17, 2020, 11:02 PM IST

रामगढ़ (अलवर).रामगढ़ कस्बे में ओडेला के पहाड़ों पर लीज की खान से पत्थर भर कर ले जा रहे चलते डम्पर पर चढ़ने की कोशिश में कंडेक्टर नीचे गिर गया. जिसके बाद कंडेक्टर की गाड़ी के नीचे आने से मौत हो गई. घटना के बाद मृतक के भाई मुस्ताक ने रामगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई.

डम्पर से गिरने से कंडेक्टर की मौत

मृतक के भाई ने बताया कि उसका भाई जैकम खां ओडेला गांव में सड़क पर खड़ा था. जहां पत्थर भर कर आ रहे डम्फर में चढ़ने लगा तो ड्राइवर जावेद ने गाड़ी को तेज गति से चला दिया. जिससे उसके भाई का संतुलन बिगड़ गया और वह गिर गया, जिसके बाद गाड़ी के पहिए के नीचे आने से मौत हो गई है. वहीं मृतक के भाई ने बताया कि इस घटना को इलियास ने देखा है.

ये पढ़ेंःअलवरः हत्या के मामले में कोर्ट ने 6 साल बाद सुनाया फैसला

सब इस्पेक्टर रामकिशन बैरवा ने बताया कि मुस्ताक ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका भाई ट्रक नंबर RJ 02 T 4396 पर उड़ेला के पहाड़ की लीज की खानों पर ट्रक ड्राइवर जावेद के साथ गया था, चलती गाड़ी पर चढ़ते समय पैर फिसलने से गाड़ी से नीचे गिर गया. पत्थर भी उसके ऊपर गिर गया जिस कारण उसकी मौत हो गई. मौके से शव को रामगढ़ सीएचसी लाया गया. जहां उसका पोस्टमार्टम करवाया गया और सब को परिजनों को सौंप दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details