किशनगढ़बास (अलवर).जिले के किशनगढ़बास क्षेत्र के कोठी का बास गांव में एक बार फिर मरकजी कनेक्शन से जुड़े बुजुर्ग की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटव आई है. किशनगढ़बास क्षेत्र में मरकज से जुड़े व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव आने का ये तीसरा मामला है. इसके बाद जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने गांव का दौरा किया.
किशनगढ़बास में एक और कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिला कलेक्टर ने किया गांव का दौरा कोरोना संक्रमित बुजुर्ग अपने 8 साथियों के साथ दिल्ली मरकज में गया था और वहां से लौटने के बाद अपनी ट्रैवल हिस्ट्री छिपाई थी, लेकिन चिकित्सा विभाग की स्क्रीनिंग में बुजुर्ग को संदिग्ध मानते हुए अलवर के राजीव गांधी अस्पताल में आइसोलेट कर उसके सैंपल लेकर जयपुर एसएमएस अस्पताल भेजा गया था, शुक्रवार को जिसकी रिपोर्ट पॉजिटव आई है.
जिले में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 7 हो गई है. गांव में चिकित्सा विभाग की टीम ने डोर-टू-डोर सर्वे और स्क्रीनिंग शुरू कर दी है. मौके पर किशनगढ़बास एसडीएम और डीएसपी ताराचंद सहित सहित जाप्ता मौजूद है. मेडिकल टीम सर्वे के काम में जुटी हुई है. पुलिस फोर्स के द्वारा मस्जिद और गांव में लाउडस्पीकर से अनाउंस कराया जा रहा है कि जो भी लोग कोरोना वायरस के पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए हैं, उनके स्वास्थ्य का परीक्षण कराया जाएगा. लोग इसे छिपाएं नहीं, अन्यथा कोरोना का संक्रमण गांव में अधिक फैल जाएगा.
पढ़ें-बिजली, पानी की तरह स्कूल की फीस स्थगित करना है छलावा: किरोड़ी लाल मीणा
जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि दिल्ली की जमात से लौटे एक बुजुर्ग की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मांचा गांव में हाई रिस्क जोन घोषित कर घर-घर स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है. वहीं बुजुर्ग के 8 साथियों को भी आइसोलेट करवाया गया है. गांव में कर्फ्यू लगा दिया है और पुलिस धारा 144 की पालना करवा रही है. लोगों के घरों से निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है.